कानपुर। रजनीकांत स्टारर मच अवेटड फिल्म '2.0' की रिलीज को अब कुछ ही दिन बाकी हैं। वहीं रजनीकांत के फैंस अपने अलग ही अंदाज में उनको फिल्म रिलीज होने की बधाइयां दे रहे हैं। रजनीकांत के फैंस सुबह चार बजे से सिओन मंदिर के बाहर लंबी कतार में दिखे। गुरूवार को इस लंबी लाइन में लग कर मंदिर के बाहर फैंस रजनीकांत की फिल्म '2.0' की सक्सेज के लिए प्रार्थना करने पहुंचे। रजनीकांत की रिक्वेस्ट पर उनके फैंस ने गाजा चक्रवात में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी कामना की।
लोकडांस करते रहे लोग
रजनीकांत के फैंस ने उनके कहने पर गाजा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत ने इस चक्रवात के बाद हालात संभालने के लिए 50 लाख रुपये डोनेट किए थे। वहीं रजनीकांत के फैंस तमिल नाडू का ट्रडिशनल डांस करते भी नजर आए।
40 फीट लंबी माला पहनाएंगे
बुधवार को एक थियेटर के बाहर 69 फीट लंबा रजनीकांत का कट-आउट पोस्टर लगा कर फैंस ने उन्हें ट्रीब्यूट दिया। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत के इस पुतले को 40 फीट की स्पेशल माला पहनाई जाएगी। हालांकि जिस थियेटर के बाहर रजनीकांत का पोस्टर लगा है उसके मालिक ने रजनी के फैंस से ये निवेदन किया है कि वो इस पर दूध न चढा़एं।
दूध चढा़नेे के बजाय यहां करें इस्तेमाल
फैंस से कहा गया की साउथ के रीती-रिवाजों के मुताबिक वो रजनीकांत के पोस्टर पर दूध न चढा़ कर उसे गरीबों में बांट दें। रजनीकांत की ये फिल्म लोगों के लिए इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि उनके फैंस क्लब के 30 साल पूरे हो चुके हैं। वहीं कह गया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक पूजा अलग से रखी गई है।
'2.0' के नए पोस्टर बयां कर रहे फिल्म के बारे में ये खास बात, अक्षय कुमार दिखे बहुत खुंखार
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk