काठमांडू (पीटीआई)। नेपाल का रौतहट जिले में सोमवार को एक बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो भारतीय तीर्थयात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं। मंगलवार को जारी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी 60 लोग भारतीय थे। रौतहट जिले के पुलिस उपाधीक्षक नबीन कार्की ने बताया कि दुर्घटना सोमवार देर रात को हुई जब काठमांडू जाने वाली बस यात्रियों को फ्रेश कराने के लिए चंद्रपुर नगर पालिका -1 के पास पौराई के जंगली इलाकेमें रुकी थी। इसी बीच एक ट्रक ने बस को पीछे से बहुत तेज टक्कर मारी और उसे घसीटती हुई जंगल में 20 मीटर आगे तक लेकर चली गई। कार्की ने द हिमालयन टाइम्स को बताया कि मृतकों की पहचान बिजय कुमार जेना (52) और चरण बिशाल (54) के रूप में हुई है, उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दोनों ओडिशा के रहने वाले हैं।
रफ्तार का कहर हाईवे पर हादसे में मौत और कई घायल
घटना के बाद भाग निकला ट्रक चालक
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चंद्रनिघापुर नगरपालिका में एक सरकारी स्वास्थ्य संसथान में रखा गया है। 21 घायल लोगों में से तीन तीर्थयात्रियों सर्बेश्वोर जेना (55), शेषादेव जेना (53) और करुणा कार्जुना अवस्थी (63) की हालत गंभीर है और बिरजंग में एक न्यूरो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बाकी घायल यात्रियों का इलाज चंद्रानीघापुर अस्पताल में किया जा रहा है और उनमें से कुछ को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है जो घटना के बाद भाग निकला।
International News inextlive from World News Desk