एयर इंडिया ने कहा उन्हें छात्रों को रोकने का आदेश मिला
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 19 छात्र तब हैरान रह गए, जब उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट पर सवार नहीं होने दिया गया। वैध वीजा होने के बावजूद इन्हें बोर्डिंग पास नहीं दिया गया। इस मामले में एयर इंडिया का कहना है कि उन्हें इन छात्रों को अमेरिका जाने वाले विमान पर सवार नहीं होने देने का आदेश मिला था, क्योंकि छात्रों को ‘काली सूची में दर्ज विश्वविद्यालयों’ में दाखिला लेने का न्योता मिला था। वहीं अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने ईमेल से बताया, ‘जैसे ही हमें ताजा जानकारी मिलेगी, हम आपको तुरंत अवगत कराएंगे।’ हवाईअड्डे के आव्रजन अधिकारी का कहना था कि छात्रों को बोर्डिंग पास नहीं जारी किए गए थे। यह एयरलाइन की जिम्मेदारी होती है। हम इस मुद्दे में कुछ नहीं कर सकते हैं।
अमेरिका में चल रही है इन विश्वविद्यालयों के खिलाफ जांच
इससे पहले एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अमेरिकी सीमा शुल्क व सीमा सुरक्षा एजेंसी से 19 दिसंबर, 2015 को मिले संदेश में कहा गया था कि कैलिफोर्निया प्रांत में सैन जोस स्थित सिलिकन वैली तथा फोरमांट स्थित नार्थ वेस्टर्न पॉलीटेक्निक कॉलेज जांच के दायरे में हैं। सैन फ्रांसिस्को आने वाले छात्रों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। उन्हें भारत भेज दिया गया है।’
पहले भी वापस भेजे जा चुके हें छात्र
inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk