अरशद वारसी
17 साल की उम्र में आर्थिक परिस्थितियों से जूझते हुए अरशद वारसी ने डोर-टू-डोर कॉस्मेटिक्स सेल्समैन का काम शुरू किया. इसके साथ ही वह एक फोटो लैब में भी काम करते थे. डांस उनकी पसंद होने के कारण उन्होंने अपना खुद का डांस स्टूडियो भी खोला और एक डांस ट्रूप भी तैयार किया. यहीं पर वो मारिया गोरेती से भी मिले, जिनसे बाद में चलकर इनकी शादी हो गई. इनको सबसे पहले फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' के टाइटल ट्रैक को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला. इसके बाद इन्हें बॉलीवुड में एक्टिंग के लिए ब्रेक अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी के अंतर्गत बनने वाली फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से 1996 में मिला.
अक्षय कुमार
ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट लिए खिलाड़ी कुमार एक्टिंग में आने से पहले बैंगकॉक में शेफ और वेटर थे. मुंबई लौटने के बाद इन्होंने यहीं मार्शल आर्ट सिखानी शुरू कर दी. यहां से इनके अच्छे लुक्स के कारण इनको कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट्स भी मिल गए और जल्द ही इन्होंने फिल्मों में बतौर एक्टर एंट्री कर ली.
जैकलिन फर्नांडिज
पूर्व ब्यूटी क्वीन जैकलिन के भूतकाल के बारे में सुनकर तो आप वाकई चौंक जाएंगे. दरअसल मॉडलिंग और एक्टिंग में आने से पहले जैकलिन श्रीलंका में टीवी रिपोर्टर थीं. रिपोर्टर होने के साथ वह कई राजनीतिक खबरों और राजनीतिक उतार-चढावों को कवर भी करती थीं.
क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, बॉलीवुड के ये स्टार्स स्क्रीन पर आने से पहले करते थे आप की तरह ही आम नौकरी
अमीषा पटेल
'कहो न प्यार है' फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं. उन्होंने मैसाच्यूसेट के मेडफोर्ड में Tufts University से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई पूरी की. यहां से स्नातक पूरा करने के बाद अमीषा एक सिक्योरिटी फर्म में बतौर आर्थिक विश्लेषक काम करने लगीं.
सनी लियोनी
नहीं हम, सनी के बतौर एडल्ट स्टार के दिनों की बात नहीं कर रहे हैं. इससे पहले कि सनी अपने लिए एक बोल्ड कॅरियर का चुनाव करतीं, वह एक जर्मन बेकरी में काम करती थीं. उसके बाद कुछ दिन उन्होंने टैक्स और रिटायरमेंट फर्म में भी काम किया.
सोहा अली खान
सोहा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से International Relations में डिग्री ले रखी थी. इसके बाद फिल्मों में एंट्री लेने से पहले सोहा ने फोर्ड फाउंडेशन और सिटी बैंक में भी काम किया. उसके बाद कहीं जाकर इन्होंने अपने फैमिली प्रोफेशन को अपनाने की सोची.
जीनत अमान
70 से 80 के दशक में बॉलीवुड की सेक्सी आइकन्स में से एक जीनत फिल्मों में आने से पहले जर्नलिस्ट थीं. बतौर जर्नलिस्ट वह एक लीडिंग फिल्म मैग्ज़ीन के लिए काम करती थीं. जर्नलिस्ट होने के दौरान उन्हें मॉडलिंग करने का भी मौका मिला और यहां से मिल गई इन्हें एंट्री बॉलीवुड में.
राजकुमार
हिंदी सिनेमा के स्टाइलिस्ट एक्टर्स में से एक राजकुमार मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. तो अब समझ में आया आपको भी क्यों राजकुमार अपनी ज्यादातर फिल्मों में खाकी वर्दी में ही किरदार निभाते दिखाई देते थे.
अमरीश पुरी
थिएटर में बतौर एक्टर काम मिलने से पहले बॉलीवुड के इस लिजेंड्री विलेन को जरूरत थी मुंबई में गुजारा करने के लिए पैसों की. इसके लिए इन्होंने Employees' State Insurance Corporation (ESIC) को ज्वाइन किया.
स्मिता पाटिल
भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक स्मिता फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले 1970 में दूरदर्शन में न्यूज कास्टर थीं. यहीं से इन्हें राह मिली बॉलीवुड में प्रवेश करने की.
अशोक कुमार
दादामुनी हिमांशु राय के स्टूडियो में लैब असिस्टेंट थे और एक घटना से वह एक्टर बन गए. राय की 1936 में रिलीज हुई फिल्म 'जीवन नैया' में इनको लीड रोल मिल गया. यहां से बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह सितारा पूरी तरह से अपने हुनर की चमक में दमक उठा.
बलराज साहनी
1930 के आखिर में यह बहुमुखी प्रतिभा वाला एक्टर इंग्लैंड गया और BBC लंदन के हिंदी सर्विस में रेडियो अनाउंसर बन गया. इसके बाद 1943 में वह वापस इंडिया आए और यहां आकर इन्होंने अपना एक्टिंग कॅरियर शुरू कर दिया.
सुनील दत्त
बॉलीवुड के चुनिंदा बेहतरीन सितारों में से एक सुनील दत्त एक रेडियो स्टेशन Radio Ceylon में अनाउंसर थे. रेडियो पर उन्होंने दिलीप कुमार और शम्मी कपूर जैसे कई बड़े अभिनेताओं का इंटरव्यू भी किया. इसके बाद ज्यादा देर नहीं लगी, जब वह खुद बॉलीवुड के एक स्टार बन गए.
रजनीकांत
काफी विनम्र पृष्ठभूमि से होने के कारण साउथ के इस सुपरस्टार को बॉलीवुड में आने से पहले कई मेहनत वाले काम करने पड़े. परिवार और खुद की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने बतौर कुली और बतौर बढ़ई भी काम किया. इसके बाद इन्होंने बैंगलोर में बतौर बस कंडक्टर ट्रांसपोर्ट सर्विस को भी ज्वाइन किया. इसके बाद इन्हें एक्टिंग करने और पर्दे पर नजर आने का बहुत शौक था, सो काफी मेहनत के बाद आ गए वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में.
जॉन अब्राहम
जॉन ने शुरुआत में एक मीडिया फर्म ज्वाइन की, जो कुछ आर्थिक कारणों के चलते कुछ ही दिनों बाद बंद हो गई. इसके बाद इन्होंने मुंबई में बतौर मीडिया प्लानर एक विज्ञापन एजेंसी ज्वाइन की. इसके बाद कहीं जाकर इन्हें मौका मिला मॉडलिंग और एक्टिंग का.
आर माधवन
'3 Idiots' में से एक एक्टर और साउथ के सुपरस्टार माधवन बहुत अच्छे वक्ता हैं. इसी कारण से एक्टिंग से पहले इन्होंने एक बहुत छोटा सा बिजनेस शुरू किया. ये था कम्यूनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग पर वर्कशॉप को आयोजित करवाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन करवाना. बताते चलें कि स्नातक पूरा करने के बाद ही इन्होंने ये काम शुरू कर दिया था.
बमन ईरानी
हिंदी फिल्मों में एक लेट, लेकिन बेहतरीन एंट्री हुई, वह हुई सुपर टैलेंटेड बमन ईरानी की. बमन एक्टिंग में आने से पहले मुंबई के एक पांच सितारा होटल में वेटर थे. इसके साथ ही वह यहां रूम सर्विस स्टाफ का भी काम संभालते थे. इसके बाद इन्होंने अपनी मां की भी मदद की उनकी बेकरी का काम चलवाने में.
जॉनी लीवर
बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियंस में से एक जॉनी ने आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने मुंबई की सड़कों पर पेन बेचने शुरू कर दिए, लेकिन वो ये पेन बॉलीवुड स्टार्स की नकल उतारकर एक अनोखे अंदाज में बेचते थे. यहीं से उनका टैलेंट बॉलीवुड के कुछ लोगों को समझ में आया और उन्होंने जॉनी को बुला लिया इंडस्ट्री में.
Hindi News from Bollywood News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk