- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सल हमला
- IED ब्लास्ट में सी-60 कमांडों को ले जा रहे वाहन का उड़ाया
- हमले में 15 जवान शहीद और 13 जवान घायल
- पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर जताया दुख
घायल जवानों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया
आईजी गढ़चिरौली रेंज शरद शेलार ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि घायल जवानों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र पुलिस के सी-60 कमांडो दो निजी बस में सवार होकर कोरसी की ओर जा रहे थे। कहा जा रहा है कि इस वारदात को करीब 150 नक्सलियों ने अंजाम दिया है। लोगों का कहना है कि नक्सली यहां कल रात से उत्पात मचाए हैं।
एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी को बम से उड़ाने की धमकीहमले की घटना पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया
वहीं गढ़चिरौली में जवानों पर हुए हमले की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी निंदा भी की है। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि सभी बहादुर जवानों को सलाम। जवानों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा जाएगा। मेरी संवेदनाएं शोक संतिप्त परिवारों के साथ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि ऐसी हिंसा के अपराधियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।
National News inextlive from India News Desk