काबुल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी में काबुल में एक ट्रक बम विस्फोट से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 119 घायल लोग घायल हो गए हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। यह विस्फोट सोमवार रात 9:55 में हुआ। इस हमले के जरिये ग्रीन विलेज कंपाउंड को निशाना बनाया गया था। बता दें कि यह काबुल का वह इलाका है, जहां विदेशी संस्थाएं और विदेशियों की चहल पहल रहती है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने अपने बयान में कहा कि विस्फोट के बाद प्रभावित इलाके में स्थति एक फ्यूल स्टेशन में भी आग लग गई। रहीमी ने बताया कि पांच हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया था, जो स्पेशल फोर्स के इलाके में घुसने के बाद मारे गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उस क्षेत्र में कम से कम 400 विदेशी नागरिकों को बचाया है।
तालिबान के दावे को अफगानिस्तान ने किया खारिज
यह विस्फोट काफी बड़ा था। इसी बीच, तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि ग्रुप के आत्मघाती हमलावरों में से एक ने ग्रीन गांव के करीब वीबीआईईडी (वाहन में फीट किये गए विस्फोटक पदार्थ) को विस्फोट कर दिया। मुजाहिद ने बताया कि विस्फोट के बाद कई अन्य हमलावर परिसर में घुस आए। हालांकि, रहीमी ने तालिबान के दावे को खारिज कर दिया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दुश्मनों का दावा है कि हमलावरों ने ग्रीन विलेज परिसर में प्रवेश किया है, जो पूरी तरह से गलत है। इससे पहले ग्रीन विलेज कंपाउंड को जनवरी में एक ट्रक बम विस्फोट से निशाना बनाया गया था, जिसमें चार लोग मारे गए थे और 90 अन्य घायल हो गए थे।
International News inextlive from World News Desk