1 - लियोनार्डो धनी मेसर पिएरो फ्रूओसिनो डि एंटोनियो दा विंसी की नाजायज संतान थे, जो कि एक फ्लोरेंटाइन कानूनी नोटरी व एक किसान थे.
2 - एक बच्चे के तौर पर लियोनार्डो काफी तेजी से सीखने वाले बच्चे थे. सिर्फ इतना ही नहीं और कामचलाऊ व्यवस्था में भी वह काफी निपुण थे. अंकगणित का अध्ययन करते समय उन्होंने उल्लेखनीय प्रगति की और अपने शिक्षक को उनके सवालों और समस्याओं का समाधान देकर चौंका दिया.
3 - पुनर्जागरण के समय में लियोनार्डो ने 1479 में घोड़े का आकार तैयार किया. ये करीब-करीब चांदी का बना था और इसकी टोन काफी मधुर और गुंजयमान थी.
4 - लियोनार्डो काफी सख्त शाकाहारी थे. ऐसा इसलिए क्योंकि वह जानवरों से काफी प्यार करते थे.
5 - गियोर्जियो के अकाउंट के अनुसार लियोनार्डो को नौजवानों को नई ताकत, नया जोश देने वाला बताया गया. वह शारीरिक तौर पर इतने मजबूत थे कि वह बेहद आसानी के साथ हिंसा का सामना कर सकते थे. यही नहीं अपने दाहिने हाथ के साथ वह एक लोहे के दरवाजा के हथौड़ा की अंगूठी को मोड़ सकते थे.
क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, लियोनार्डो से जुड़े कुछ खास तथ्य
6 - लियोनार्डो को उल्टे क्रम में लिखने के लिए भी जाना जाता है, जैसा कि शीशे के सामने लिखा हुआ दिखाई देता था. ऐसा वो अक्सर तब करते थे जब उन्हें कोई सीक्रेट बात लिखनी हो.
7 - गिनीज बर्ल्ड रिकॉर्ड में लियोनार्डो की पेंटिंग मोनालिसा को इतिहास में सबसे ज्यादा इंश्योरेंस वैल्यू वाली पेंटिंग बताया गया. इसे पेरिस के Louvre म्यूजियम में हमेशा-हमेशा के लिए चस्पा कर दिया गया. इसके बाद 14 दिसंबर 1962 में मोनालिसा पर US $ 100 मिलियन का मूल्यांकन कर दिया गया. इसकी कीमत 2015 में US $ 780 मिलियन हो गई है.
8 - इन्होंने शरीर रचना विज्ञान, प्रकाशिकी, सिविल इंजीनियरिंग, और हाइड्रोडाइनैमिक्स के क्षेत्र में भी काफी आवश्यक खोजें की, लेकिन विज्ञान के क्षेत्र में उन सभी को प्रकाशित नहीं किया जा सका.
9 - दोस्ती के पीछे लियोनार्डो ने अपने निजी जिंदगी के रहस्य को छिपाकर रखा था. उनकी सेक्सुअलिटी व्यंग्य और अटकलों का विषय थी. उनके सबसे ज्यादा अंतरंग संबंध शायद उनके शिष्यों सालाई और मेल्ज़ी के साथ थे. खास बात ये है कि दोनों पुरुष ही थे. यही नहीं कोर्ट के पास 1476 का ये रिकॉर्ड है कि लियोनार्डो और तीन अन्य युवा पुरुषों पर गुदा मैथुन का आरोप लगा, लेकिन सभी आखिर में बरी हो गए.
10 - लियोनार्डो को उनके तकनीकी ज्ञान के लिए भी खासा जाना जाता है. उन्होंने हेलीकॉप्टर, टैंक, सोलर पावर, कैलकुलेटर और प्लेट टेक्टोनिक्स की एक मौलिक सिद्धांत को रेखांकित करने का भी कॉन्सेप्ट दिया.
11 - लियोनार्डो दा विंची का लास्ट सपर था उनकी सबसे ज्यादा धार्मिक पेंटिंग. इस पेंटिंग में लोगों के लिए कई रहस्य छिपे थे. कुछ लोगों ने उस पेंटिंग पर बने व्यक्ति को जीसस के रूप में पहचाना, तो कुछ ने कुछ और.
12 - लौवर प्रबंधन 2011 में विवाद के रूप में सामने आया. यह वह समय था जब दो कला इतिहासकारों (जिनपर ओवर क्लीनिंग का आरोप लगाया गया था.) को लियोनार्डो ने अपने मास्टरपीस में जगह दी.
13 - एक इतालवी कला इतिहासकार ने इस बात का दावा किया कि लियोनार्डो की पेंटिंग मोनालिसा में उनका शिष्य सलाई है. सलाई जियान गियाकोमो कैपरोती में पैदा हुआ. उसने दो शताब्दी तक (1490 से लेकर) एक प्रशिक्षु के रूप में काम किया. ऐसा भी माना जाता है कि उन्हें किसी खास योगदान को लेकर मॉडल मानते हुए मास्टरपीस में जगह दी गई.
14 - लियोनार्डो की विट्रुवियन मनुष्य की ड्राइंग को भी एक सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में माना जाता है.
15 - प्रोफेसर सिल्वानो के नेतृत्व में कला इतिहासकारों के एक दल ने लिसा घेरारदिनी के अवशेष को निकालने के लिए खुदाई करने का प्रयास किया. इस महिला को भी मोनालिसा पोट्रेट की मॉडल के तौर पर समझा जाता था.
16 - इस बात का रिकॉर्ड है कि किंग फ्रांसिस 1, जो कि लियोनार्डो के काफी करीबी दोस्त थे. लियोनार्डो ने 2 मई 1519 में इन्हीं की बाहों में दम तोड़ा.
Hindi News from World News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk