डेटिंग का झांसा देकर लड़कियों को बुलाते थे
ये गिरोह टीनएजर लड़कियों को ऑनलाइन चैटरूम के जरिये डेटिंग का झांसा देता था. इस तरह गिरोह के मेंबर्स उन्हें यिंगाच शहर बुलाते थे. झियांग्यांग की पुलिस के मुताबिक इस गिरोह का शिकार ज्यादातर लड़कियां स्कूल और कॉलेज की स्टूडेंट्स थीं जिनकी उम्र 13-19 साल के बीच थी. हाई स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की के पेरेंट्सने अपनी बच्ची के गायब होने पर पहली बार मामला दर्ज कराया. इसके बाद जनवरी में जांच शुरू की गई थी. जिसके बाद से अब तक 13 पीड़ित बच्चियों को बचा लिया गया है. चाइना की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक इस गिरोह के चार मेंबर्स पकड़े जा चुके हैं.

सरकार ने आम लोगों को आगाह किया

चीन में इन दिनों सेक्शुअल असॉल्ट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे हालात में चीन की सरकार ने आम लोगों से एलर्ट रहने की अपील की है. इसी हफ्ते की शुरुआत में शानडोंग में कॉलेज की एक 22 साल की स्टूडेंट सेक्स रैकेट के चंगुल से छुड़ाया गया. इससे पहले एक टैक्सी ड्राइवर ने एक लड़की को किडनैप करके उसे प्रोस्टीट्यूशन के धंधे में धकेल दिया. इस टैक्सी ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नहीं था.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk