जिस उम्र में बच्चे कार रेसिंग गेम खेलकर खुश हो रहे होते हैं, दुबई के रहने वाले 15 साल के राशेद सैफ उसी उम्र में 1.6 करोड़ की मनपसंद रैपिंग वाली ‘फरारी F12 कार’ लेकर यूट्यूब पर अपने जलवे दिखा रहे हैं। आपको बता दें कि राशेद दुबई की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक के बेटे हैं।

रेसिंग गेम खेलने की उम्र में इस बच्‍चे को मिल गई डेढ़ करोड़ की ferrari f12

राशेद की उम्र भले ही अभी कार चलाने की न हो, लेकिन वो अपनी कस्टमाइज कार के साथ अपने यूट्यूब चैनल मनी किक्स पर धूम मचा रहे हैं। राशेद के यूट्यूब चैनल पर करीब 7 लाख 80 हजार फॉलोअर हैं। उनकी इस कीमती कार ने सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी को और भी अधिक बढ़ा दिया है। इस वीडियो में आप खुद देखिए वो नजारा जब राशेद कार शोरूम में अपनी शानदार फरारी कार को खरीदने से पहले उसे शानदार तरीके से रैप करवा रहे हैं।

 

 

 

नींद से जुड़ी ये 8 बातें जानकर कहीं आपकी नींद न उड़ जाए 

राशेद सिर्फ अपनी महंगी कार की वजह से ही पॉपुलर नहीं हैं, बल्कि शेरों के बीच बैठकर पोज देते राशेद के ऐसे ही रईसों वाले कई शौक उन्हें सेाशल मीडिया स्टार बनाए हुए हैं।

रेसिंग गेम खेलने की उम्र में इस बच्‍चे को मिल गई डेढ़ करोड़ की ferrari f12

क्या राज बताते हैं सड़क किनारे लगे हुए ये रंग बिरंगे मील के पत्थर

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk