ड्रोन हमलों का उल्टा असर होगा : पाकिस्तान
इससे पहले भी उत्तरी वजीरिस्तान में बीती 10 जुलाई को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम छह लोग मारे गए थे. पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा करते हुए कहा था कि इन हमलों का उल्टा असर हो सकता है. साथ ही इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि ये देश की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करते हैं.
पाकिस्तानी सेना के अभियान में भी रुकावट
अमेरिकी ड्रोन हमले की वजह से उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के सफाये के लिए पाकिस्तान सेना की ओर से चलाया जा रहा 'जर्ब-ए-अज्ब' अभियान भी बाधित हुआ है. इससे पहले 18 जून को किए गए ड्रोन हमले में आठ आतंकवादी मारे गए थे. इसके अलावा 11 जून को उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के एडमिनिस्ट्रेटिव हेडऑफिस मिरानशाह में किए गए ड्रोन हमले में 16 लोग मारे गए थे और कुछ लोग घायल भी हुए थे.
International News inextlive from World News Desk