lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : मुख्य सचिव डाॅ. अनूप चंद्र पांडेय ने मंडलायुक्तों को निर्देश दिए कि बीडीओ, एसडीएम के स्तर पर लंबित वृद्धावस्था पेंशन योजना के आवेदनों का शत-प्रतिशत निस्तारण आगामी 15 दिनों में कराया जाए। मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में की गयी समीक्षा बैठक में सामने आया है कि बीडीओ, एसडीएम स्तर पर आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण न हो पाने के कारण पात्र लाभार्थियों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मुख्य सचिव ने आवेदन पत्रों के निस्तारण की स्थिति पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मंडलायुक्तों को इस बाबत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आवेदनों के निस्तारण की स्थिति की स्वयं मॉनीटरिंग करने को भी कहा है।
पेंशन के लिए लंबित आवेदनों की स्थिति
मंडल लंबित आवेदन
लखनऊ 58,576
कानपुर 50,683
वाराणसी 68,670
बरेली 45,908
मेरठ 24,687
गोरखपुर 72,953
आगरा 47,270
प्रयागराज 54,545
मिर्जापुर 18,921
आजमगढ़ 54,663
मुरादाबाद 57,575
सहारनपुर 12,506
देवीपाटन 34,374
चित्रकूटधाम 14,260
झांसी 13,130
अयोध्या 48,341
अलीगढ़ 28,770
बस्ती 24,617
National News inextlive from India News Desk