कुशीनगर (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे को लेकर अखिल कुमार, एडीजी, गोरखपुर ने यह जानकारी दी कि कल बुधवार को नौरंगिया टोला गांव में शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से बच्चों और महिलाओं समेत 13 लोगों की माैत हो गई। घटना बीती रात करीब साढ़े आठ बजे की है जब शादी के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग एक कुएं के स्लैब पर बैठे थे। इस दाैरान भारी भार के कारण स्लैब टूट गया।

मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख
ऐसे में देखते ही देखते शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल रात हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा अधिकारियों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

National News inextlive from India News Desk