कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Girl Surgery After Eating Smoky Paan: बेंगलुरु से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी। वहां कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को एक 12 साल की बच्ची को फंक्शन से सीधा हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी कर पेट से एक हिस्से को निकाला और बच्ची की जान बचाई।
स्मोकी पान खाने से बिगड़ी हालत
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि उस लड़की ने शादी के रिसेप्शन में स्मोकी पान खाया था। लिक्विड नाइट्रोजन वाले इस पान को खाने के कुछ देर बाद ही उस बच्ची के पेट में जोर से दर्द होने लगा। लेकिन, समय के साथ धीरे-धीरे ये दर्द इतना ज्यादा बढ़ गया कि परिवार वालों को उसे फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा।
कैसे हुआ बच्ची के पेट में छेद?
हॉस्पिटल जाने के बाद जब डॉक्टरों ने बच्ची के टेस्ट किए तो वो हैरान रह गए। दरअसल, शादी के रिसेप्शन में स्मोकी पान खाने के बाद उस मासूम बच्ची के पेट में छेद हो गया। जैसे ही डॅाक्टर्स ने इस छेद (परफोरेशन पेरिटोनिटिस) को डिटेक्ट किया, उन्होंने तुरंत बच्ची की इमरजेंसी सर्जरी की। नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से बताया गया कि, 'लड़की के पेट के निचले हिस्से पर लगभग 4x5 सेमी का छेद था, जिसे स्लीव रिसेक्शन (पेट का एक हिस्सा हटा दिया गया) के जरिए ठीक कर दिया गया है। सर्जरी के बाद उस बच्ची को दो दिन के लिए आईसीयू रखा गया और फिर छह दिन बाद उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।'
National News inextlive from India News Desk