मामला पंढरपुर का है जहां एक वॉट्सएप ग्रुप के चार एडमिन्स सहित 12 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। ये लोग कथित तौर पर बच्चों का अपहरण करने वाली एक टोली के बारे में अफ़वाहें फैला रहे थे।
पंढरपुर के पुलिस निरीक्षक दयानंद गावडे ने बताया कि अफ़वाहें फैलाकर सार्वजनिक सुरक्षा बाधित करने के आरोप में इन अभियुक्तों पर अपराध दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र के सोलापुर और आसपास के ज़िलों में पिछले कुछ दिनों से कई अफ़वाहें फैल रही है।
महिला की जान गई
इऩ अफ़वाहों में कहा गया था कि उत्तर भारत से कुछ लोग बच्चों को भगाने के लिए आए है, इन लोगों के पास तलवार और दूसरे हथियार हैं।
इसके बाद गांवों में लोग गश्त लगा रहे है और शक की वजह से लोगों को पीट भी रहे हैं।
पिछले दिनों एक महिला को इसकी वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
इसके बाद स्थानीय पुलिस ने कारवाई करते हुए पिछले दो दिनों में कई मोबाइल की जांच करते हुए चार वॉट्सएप ग्रुप पर कारवाई की।
International News inextlive from World News Desk