हैंड सैनेटाइजर: घर से निकल आप कहीं भी जायें याद रखें कि आपके बैग में हैंड सैनेटाइजर होना बेहद जरूरी है। कुछ भी खाने के पहले उसे हाथ पर जरूर लगा लें।
सेफ्टी पिन्स और सुई तागा: अक्सर महिलाओं को ड्रेस में बटन टूटने या स्ट्रेप टूटने जैसी मुश्किल आने पर पब्लिक के बीच बड़ी ऑक्वर्ड सिचुएशन का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में हैंड बैग में सेफ्टी पिन या सुई तागा हो तो आप शर्मिंदा होने से बच सकती हैं।
हेयर आइटम्स: कभी आप घर से बाल खोल कर चलीं हों पर अचानक ऐसी सिचुएशन बन जाये कि आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़े या हवा तेज चलने लगे तो आपके बालों के साथ पूरे गेटअप का भी बैंड बज जाता है। ऐसे में अगर पर्स में एक कंघी या ब्रश और हेयरपिंस और हेयरबैंड आदि हैं तो मुश्किल आसान हो जाती है।
एस्प्रिन और बैंडैडस: सरदर्द और छोटी मोटी चोट लगना आम बात है ऐसे में आपके पर्स में उनका सामना करने की तैयारी होनी चाहिए।
नोटबुक और पेन: ठीक है कि आजकल स्मार्ट फोन में कभी कुछ भी नोट करने की सुविधा होती है, पर इमरजेंसी के लिए पर्स में एक छोटी सी नोटबुक और पेन रखें। हो सकता है आप किसी के घर पहुंची और वो ना मिले तो आप उसके दरवाजे पर एक चिट लगा कर तो छोड़ ही सकती हैं।
जान लो चुम्मा लेने से अच्छा गले लगाना है, किसलिए अरे भई इसलिए...
छुट्टे पैसे: भले ही आपके वॉलेट में क्रेड्रिट डेबिट कार्ड और कुछ बड़े नोट्स रखें हों, या फोन में पेटीएम जैसी सुविधायें मौजूद हों। इसके बावजूद हैंड बैग के की किसी छोटी पॉकेट में 10 बीस रुपए के छुट्टे नोट जरूर रखें। क्योकि हर पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाला कैशलेस डील नहीं करता और अगर आप वॉलेट भी घर पर ही भूल गयी हों तो कम से कम वापस तो आ सकें।
ऑइल अब्जार्विंग शीट्स और टिशूज का छोटा पैक: ऑफिस में छोटी सी पार्टी हो या सारे दिन काम के बाद किसी अहम् शख्स के साथ मीटिंग हो तो सूखे होंटों और आइली डेड चेहरे को फिर से फ्रेश बनाने के लिए ये चीजें आपके हैंड बैग में होना जरूरी हैं। चेहरे को पहले ऑइल अब्जार्विंग शीट से साफ करें फिर टिशू से पोंछ लें। गीले या गंदे हाथें को पोछने के लिए भी टिशूज की जरूरत पड़ती है।
लिपस्टिक्स या लिपग्लॉस और बेबी मॉश्र्चराइजर या लोशन: इसके बाद होटों पर हल्की से लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का टच आपको फ्रेश और हैप्पी लुक दे देगा।
शादी करनी है तो वास्तु के इन नियमों का जरूर करें पालन
डियोडरेंट और रोलऑन परफ्यूम: दिन भर की पसीने की बदबू हटाने के लिए हल्का डियोडरेंट या रोल ऑन परफ्यूम का इस्तेमाल भी आपको अच्छा और कान्फीडेंट फील करायेगा।
कांपेक्ट: बस इसके बाद हल्का सा कांपेक्ट का हाथ चेहरे पर फेरें और उसके छोटे से शीशे में देख कर अपने लुक को बैलेंस कर लें। अब आप तैयार हैं हर सिचुएशन से डील करने के लिए।
सेनेटरी पैड या टैंपोन्स: ये सबसे जरूरी चीज है जो एक महिला के बैग में होनी चाहिए। अचानक जरूरत पड़ने पर कई महिलायें पैनिक की सिचुएशन में आ जाती हैं। इसलिए टाइम हो या ना हो इन दोनों में एक चीज अपने बैग में हमेशा रखें।
मिनटों में बना सकते हैं ये 10 लजीज डिशेज
मिंट और स्नैक्स: देर तकघर से बाहर रहने की सिचुएशन में डीहाइड्रेशन और खाली पेट की वजह से चक्कर और सरदर्द जैसी परेशानी हो सकती है। ऐसी परिस्थिति का सामना करने के लिए अपने पर्स में आरेंज, मिंट या ऐसे ही खट्टे मीठे फ्लेवर की टॉफियां और छोटे बिस्कुट या चॉकलेट और दूसरे किसी पैकट वाले स्नैक्स के पैकेट जरूर रखें।
https://www.inextlive.com/lifestyle