आगरा (एएनआई)। उत्तरप्रदेश के आगरा में रेत माफियाओं से सम्बंधित कम से कम 12 रेत से लदे ट्रैक्टर टोल बूथ बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में रेत माफिया के 12 रेत से लदे ट्रैक्टर दिखाई दे रहे हैं, जो बैरिकेड्स तोड़कर सैंया टोल प्लाजा से आगे बढ़ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस के अनुसार यह वीडियो सैंया टोल प्लाजा का है। जिसमें रेत माफियाओं को टोल बूथ बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए ट्रकों को ले जाते हुए देखा जा सकता है। यह इलाका सयान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh: At least 12 sand-laden tractors, belonging to the sand mafia, break toll barricading and speed past, in Saiyan Police Station area in Agra on 4th September.
(Source: CCTV) pic.twitter.com/p2mfPseths— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2022
51 ट्रकों को किया गया सीज
एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया की हाल में ही रेत माफियाओं के 51 ट्रकों को सीज किया गया है, इसलिए रेत माफियाओं ने टोल बूथ बैरिकेडिंग को तोड़ने के लिए हाइड्रोलिक ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। एसएसपी आगरा ने यह भी कहा कि कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की पहचान की जा रही है, आज सुबह प्राथमिकी दर्ज की गई। इनमें से लगभग सभी धौलपुर से जुडे हुए हैं। उनकी पहचान की जा रही है और धौलपुर पुलिस से सहयोग मांगा जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।
National News inextlive from India News Desk