बीजिंग (पीटीआई)। चीन के सिचुआं प्रांत में सोमवार को भूकंप के दो तेज झटके महसूस किये थे। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस आपदा से चीन में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 125 अन्य लोग घायल हैं। चीन अर्थक्वेक सेंटर (सीईएनसी) के मुताबिक, भूकंप का पहला झटका सोमवार की रात 10:55 बजे यीबिन शहर के चांगिंग काउंटी में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 दर्ज की गई। इसके बाद दूसरा तेज झटका मंगलवार को इसी क्षेत्र में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.3 दर्ज की गई। इस आपदा से पीड़ित होने वालों की संख्या के बारे में चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने जानकारी दी। बचावकर्मियों का कहना है कि ज्यादातर मौतें भूकंप के बाद क्षतिग्रस्त हुए घरों के कारण हुई हैं।  

चीन ने पहली बार समुद्र में जहाज से रॉकेट किया लॉन्च, एक साथ कई सैटेलाइट्स स्पेस में भेजे

कई लोग अभी भी फंसे हैं

चांगिंग के दो अस्पतालों में 53 लोग अपना इलाज करा रहे हैं, इनमें दो की हालत गंभीर है और छह अन्य को ज्यादा चोटें नहीं आईं हैं। एक बचावकर्मी ने मीडिया को बताया कि दो लोग अभी भी फंसे हुए हैं और उनमें से एक की हालत गंभीर है। इसके बाद चार अन्य लोगों को बचाया लिया गया है और अस्पताल में भेजा गया है। आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय और आपातकालीन प्रबंधन के प्रांतीय विभाग ने एक 'इमरजेंसी प्रतिक्रिया' एक्टिवेट की है ताकि लोगों को तुरंत मदद पहुंचाया जा सके। मंत्रालय ने एक टीम भेजा है, जो प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और आपदा राहत में कर्मचारियों को गाइड कर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का काफी नुकसान हो गया है, बचावकर्मी लोगों को बचाकर अस्पताल और सरकारी आश्रयों में शिफ्ट कर रहे हैं।

International News inextlive from World News Desk