जहां हॉन्गकॉन्ग में तो शादियों का सिलसिला शुरु भी हो चुका है और 12/12/12 को 12 जोड़ों ने एक ही मंडप में शादी की.
वहीं ब्रिटेन में शादी का पंजीकरण करने वाले कार्यालयों में इस दिन शादी के आवेदनों में बढ़ोत्तरी हुई है.
दक्षिणी स्कॉटलैंड के ग्रेटना जिले में इस दिन 51 जोड़े शादी करने वाले हैं जोकि पिछले साल के इसी दिन के मुकाबले 25 गुना ज्यादा है.
अगला ऐसा मौका 89 साल बाद आएगा जब दिन, महीना और साल सब एक जैसे होंगे यानी 01/01/2101 की तारीख.
पश्चिमी इंग्लैंड के ग्लाउस्टरशॉयर में इस दिन 12 शादियां होगी. वैसे यहां बुधवार को शादी होने का औसत सिर्फ एक शादी है.
लंदन के उत्तर में स्थित बार्नेट में इस दिन 14 शादियों की बुकिंग हुई है.
इसी दिन शादी करने जा रहे एक जोड़े ने बताया कि 12 का अंक उनके रिश्ते में खास एहमियत रखता है.
बर्नेट के कोलिंजडेल में रहने वाले जो चान (24) और गिन्नी चान(20), 21/12/12 को 12 जीएमटी को शादी की कसमें खाएंगे.
जो चान कहते हैं, “ हम चार साल पहले 12 दिंसबर को ही एक दूसरे से मिले थे. तब भी आंकड़ा 12/12 ही था.”
इतना ही नहीं जो चान ने शादी का प्रस्ताव भी 12 अक्तूबर को ही रखा जब उनकी प्रेमिका गिन्नी चान का जन्मदिन है.
जो कहते हैं कि उन्होंने पिछले साल 12/12 को ही शादी का प्रस्ताव रखने की योजना बनाई थी लेकिन उस दिन गिन्नी बीमार थी. इसके बाद उन्हें शादी का प्रस्ताव रखने के लिए साल भर का इंतज़ार करना पड़ा .
जो कहते हैं, “मैंने उनके जन्मदिन का इंतज़ार किया, मैं इस दिन को खास बनाना चाहता था. 12 मेरे लिए भाग्यशाली नम्बर है.”
गिन्नी हंसते हुए कहती हैं, “अब इनके पास सालों तक तारीख भूलने की कोई वजह नहीं होगी”
बार्बरा एव्स की उम्र 65 साल है और डेविड डोनो की उम्र 67 साल है, वो भी इसी दिन शादी करने वाले हैं. और वो भी 12 बजे ही शादी करेंगे.
इनकी अपने अपने साथियों के साथ एक हफ्ते के अंतराल के बीच 1969 में शादी हुई थी. अब दोनों के ही जीवनसाथी इस दुनिया में नहीं है.
बर्बरा कहती हैं कि उन्होंने इस तरीख़ का चुनाव इसलिए किया क्योंकि 2012 एक यादगार वर्ष रहा है. इस साल ब्रिटेन की महारानी की डायमंड जुबली थी और इसी वर्ष लंदन में ओलंपिक हुए हैं.
ओक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर मार्कस दू साउतॉय कहते हैं कि 12/12/12 को शादी करने की होड़ दिखाती है कि लोगों के दिमाग़ गणित से कितना चलता है.
वो कहते हैं,“लोग इन तरीखों की ओर खिंचे चले आते हैं क्योंकि उन्हें इनमें एक लय नज़र आती है.”
International News inextlive from World News Desk