जब से लोगों ने यह ठीक से समझा है कि कुछ दशकों में ही इस धरती पर मौजूद खनिज तेल यानि पेट्रोल डीजल खत्म हो जाएगा, तब से हर कोई फ्यूचर की इको फ्रेंडली हाईटेक कारों के बारे में सोचने लगा है। इसी क्रम में जब लंदन के बच्चों ने यह जाना कि साल 2040 में यूके पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों को बैन कर देगा, तो वो काफी फिक्रमंद हो गए। इसके बाद उन स्कूली बच्चों ने डिजाइन कर डालीं कुछ बहुत ही जबरदस्त फ्यूचर कॉन्सेप्ट कार्स। दरअसल जब यूके के देश वेल्स की एक कंपनी ने लंदन के बच्चों को जब यह बताया कि नॉर्मल कारें भविष्य में बंद हो जाएंगी, तो इन बच्चों ने कागज पर पेंसिल और कलर्स की मदद से ऐसी कारें डिजाइन कर दीं, जो शायद सच में हमें भविष्य में दिखाई दें। ये कारें इतनी खूबसूरत और हाईटेक लग रही थीं कि कुछ प्रोफेशनल डिजायनर्स ने इन कारों को रियल लुक दे डाला। आइए जरा हम भी देखें इन बच्चों द्वारा डिजाइन की गई कॉन्सेप्ट कारें।

 

1- रेंबो लाइट वाली टचस्क्रीन Car

बच्चे ने इस कार में रेंबो हेडलाइट के साथ साथ इलेक्ट्रिक व्हील्स और टचस्क्रीन डोर्स लगाए थे तो इंजीनियर ने उसकी शानदार डिजाइन को बिल्कुल रियल बना दिया।

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

 

2- चलने, तैरने और उड़ने वाली ऑल इन वन कार

इस ड्रैगननुमा कार को देखकर यह मत सोचिए कि इस बच्चे ने बच्चों वाली कार बना दी। आपको बता दें कि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें ऐसी टेक्नोलॉजी लगी है, जिसके कारण यह सड़क पर दौड़ने के साथ ही हवा और पानी पर भी तैर सकती है। इस 3 इन वन कार में नीचे पनडुब्बी की तरह पानी वाले टैंक लगे हैं, तो ऊपर लगे हैं फोल्डिंग पंख, जिनके दम पर यह हवा में आराम से उड़ सकेगी। बच्चे ने इस कॉन्सेप्ट कार को नाम दिया है Beast Racer 210.

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

 

3- सोलर एनर्जी वाली मैग्नेटिक होवर डबल डेकर कार

बच्चों द्वारा बनाई यह कार तो किसी भी ऑटोमोबाइल इंजीनियर के होश उड़ा देगी। दो फ्लोर वाली इस कार छत पर लगे सोलर पैनल से मिलने वाले पावर से चलती है। इसमें पॉवरफुल मैग्नेट सिस्टम के साथ ही आगे और पीछे ऐसे फैन लगे हैं। जिससे यह कार जमीन से कुछ ऊँचाई पर सरकती हुई चलेगी, लेकिन इसकी स्पीड कमाल की होगी। यह एनर्जी इफीशिएंट कार अगर सड़कों पर आ आई तो लोग हवाई जहाज में सफर करना भूल जाएंगे और हर वक्त इस कार में ही रहना चाहेंगे।

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

 

4- पुष्पक विमान जैसी अमेजिंग कार

इस कार को देखकर आप जो चाहे कहें, लेकिन सच तो यह है कि सड़क पर दौड़ने और पंखों के सहारे हवा में उड़ने वाली यह कार हमारे देवी देवताओं द्वारा यूज किए जाने वाले पुष्पक विमान से काफी मेल खाती है।

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

 

5- पानी से चलने वाली अमेजिंग कार

एक बच्चे ने तो बैटरी या सोलर से नहीं बल्कि पानी से चलने वाली कार का शानदार मॉडल पेश कर दिया है। हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर से चलने वाली यह कार अपने एरोप्लेन टाइप फोल्डिंग विंग्स से हवा में उड़ भी सकती है। इसके पीछे लगा है एक रॉकेट इंजन जो जमीन और हवा में इसकी स्पीड को तूफानी बना देगा।

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

 

जितनी महंगी कार उतना महंगा मिलेगा पेट्रोल नेट न्यूट्रैलिटी के बिना फोन पर ऐसे ही मिलेगा इंटरनेट

 

6- रंग बदलने वाली हाईटेक कार

इस कार का बाहरी कवर ऐसे मेटल से बना है जो रंग बदल सकता है, यानि कि जब आपकी इच्छा हो आप इसका कलर बदल सकते हैं। इस कार के पीछे लगा है टर्बो बूस्टर जो इसकी स्पीड को जानदार बना देगा और इसकी फ्रंट लाइट्स पर लगे हैं सेंसर कैमरे, जो एक्सीडेंट से बचाने के लिए इसके कंप्यूटर को सुपरफास्ट सिग्नल भेजेंगे।

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

 

7- फ्लेक्सीबल विंडो वाली टू इन वन कार

यह कार तो इतनी बड़ी है कि पूरे परिवार को कहीं भी ले जा सकती है। इसमें लगी हैं फ्लेक्सीबल विंडोज, जो एडस्ट होकर कार की बॉडी में कहीं भी खिसक सकती हैं। इस कार के खास रबर टायर्स इसे पानी पर भी चलाने में सक्षम हैं।

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

 

8- ट्रांसफार्मर मूवी से रियल वर्ल्ड में आई ये कार

एक बच्चे ने तो ऐसी कार डिजाइन कर डाली, जो पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म होकर एक बड़े रोबोट में कंवर्ट हो सकती है। यह कार जब भी कार से रोबोट मोड में आएगी तो कार से सभी ऑटोपार्ट्स इसके हाथों में समाए रहेंगे।

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

 

कान में मोबाइल या इयरफोन नहीं, सिर्फ उंगली लगाकर होगी कॉलिंग, ये है तरीका

9- कार से हेलीकॉप्टर बनने वाली स्पेशल कार

इस कार में तो बच्चे ने ऐसी ऐसी खूबियां डाल दी हैं कि वैज्ञानिक भी चकरा जाएंगे। यह कार खुद के लिए हाई वोल्टेज की बिजली बना सकती है और इसमें लगे पहिए कन्वर्ट होकर कार को हेलीकॉप्टर में बदल देंगे। यही नहीं इस कार की लाइट इतनी पावर फुल है कि इसकी रोशनी 100 मीटर दूर तक जाती है। वाकई ऐसी कार हो तो हमें इंडिया की सड़कों पर रोडलाइट की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

 

आपका आधार नंबर कहीं मिसयूज तो नहीं हो रहा? 1 मिनट में जानिए यहां...

 

10- चॉकलेट बनाने वाली कार

इन सभी कारों में से सिर्फ इसी कार को देखकर आप कह सकते हैं कि ये किसी बच्चे ने डिजाइन की है, क्योंकि इसमें से चॉकलेट झड़ती रहती हैं और यह पेट्रोल और चॉकलेट दोनो मोड में चलती है। बाकी सभी कारों में ऐसी हाईटेक खूबियां मौजूद हैं, जो किसी भी फ्यूचर कार का हिस्सा हो सकती हैं।

11 साल के बच्‍चों ने बना डालीं ऐसी फ्यूचर कारें कि उनमें सफर करने से खुद को रोक न पाएंगे!

International News inextlive from World News Desk