टीवी के रिमोट पर कब्जा
जीहां ये सबसे बड़ा मुद्दा है खासतौर पर मध्यमवर्गीय परिवार के पति पत्नी के बीच कि आखिर टीवी पर किसका कब्जा रहेगा। पत्नी का सीरियल उसी समय आना होता है जब पतिदेव को समाचार सुनने हैं या फिर मैच देखना है। बस शुरू हो जाती है रिमोट को लेकर खींचतान।
व्हाटसएप मैसेज
ये लेटेस्ट मुद्दा है जोड़ियों के बीच झगड़े का, व्हाटसएप पर मैसेज डाल दिया था और तुमने देख भी लिया था फिर भी रिप्लाई नहीं किया। जो काम मैसेज करके बताया था वो भी नहीं किया।
कार में म्यूजिक
अब डीजे वाले बाबू आपका गाना बजायें या ना बजायें पर पतिदेव ने अगर कार में आपकी पसंद का म्यूजिक नहीं प्ले किया तो झगड़ा तो तय है। ये बाद वो भी जानते हैं पर शायद कभी कभी आपको छेड़ने में उन्हें भी मजा आता है।
बिस्तर आप का कोना
जी हां बिस्तर पर कौन किस तर फ सोयेगा ये एक शाश्वत मुद्दा है जो शादी के पहले दिन शुरू होता है और जीवन भर चलता है।
टायलेट गीला क्यों
सुबह सवेरे टायलेट तो लाना ही है और बस, उसके बाद जो पहले गया दूसरे की शिकायतें चालू हो जाती हैं। ये शिकायतें वाशरूम में कितनी देर लगा दी, से ठीक से फ्लश क्यों नहीं किया और पूरा बाथरूम गीला कर दिया तक अंतहीन हो सकती हैं। यानि गुडमार्निंग फाइट शुरू।
बत्ती कौन बुझायेगा
सुबह सवेरे से शुरू हुई लड़ाई रात को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचती है और सवाल खड़ा होता है कि सोने से पहले कमरे की बत्तियां कौन बुझायेगा। दोनों पहले बिस्तर में घुस कर चाहते हैं दूसरा बत्ती बंद करे।
पारिवारिक समारोह
हफ्ते के बीच में चाचाजी के बेटे की शादी है और वो पति पत्नी में से जिसके भी चाचा हों दूसरा छुट्टी लेने से बचने की कोशिश में झगड़े को दावत दे देता है।
शीशे पर फाइट
पार्टी में जाने के लिए लेट हो रहा है और दोनों को होना है तैयार अब शीशा पहले कौन देखेगा या उस पर किसका कब्जा है इस पर एक क्विक फाइट तो बनती है ना।
क्या पहनूं
बात पार्टी में जाने की हो रही है तो पत्नी के पास लड़ाई का रेडीमेड कारण होता है, क्या पहनूं। मेरे पास तो पार्टी में पहनने के लिए अब कोई ड्रेस नहीं है। यही साड़ी तो अजमेर वाले फूफा जी के बेटे के साले बेटे के मुंडन में पहनी थी अब दोबारा थोड़ी ना पहनुंगी। लीजिए फाइट शुरू।
एसी का टंप्रेचर क्या हो
ये भी एक स्थायी मुद्दा है फाइट का जब तुम्हें पता है कि एसी के हाई पर चलने से मेरे जोड़ों में दर्द होने लगता है फिर भी ऐसा क्यों किया। या 25 पर कोई एसी सेट करता है इससे तो खाली पंखा चला लो जब कमरा ठंडा ही नहीं करना है तो एसी का क्या फायदा।
मेरा फेवरेट स्नैक
जब जानते हो कि मुझे मिंट फ्लेवर पसंद है तो टमाटर फ्लेवर का स्नैक क्यों लिया। हमेशा तुम्हारी थोड़ी चलेगी मैं वो क्यों खाऊं जो तुम्हे पसंद है।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk