प्रयागराज ब्यूरो । नैनी जेल में बंद 11 कैदियों को छुड़ाकर महिला व्यापारियों ने एक मिशाल पेश की है. ये कैदी कोर्ट से मुकर्रर अर्थदण्ड जमा नहीं कर पा रहे थे. जिसकी वजह से इनकी रिहाई नहीं हो पा रही थी. जिला महिला व्यापार मंडल ने इन कैदियों को छुड़ाने की पहल की. नैनी जेल के अफसरों से बात की. सभी कैदियों को जुर्माना अदा होने के बाद रिहा किया गया. महिला व्यापार मंडल की ये कवायद चर्चा का विषय बन गया है.
जिला महिला व्यापार मंडल ने की पहल
नए वर्ष के मौके पर जिला महिला व्यापार मंडल ने कुछ नया करने की ठानी. इस बीच व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को जानकारी हुई कि कई कैदी नैनी जेल में बंद हैं. कोर्ट ने उन पर अर्थ दण्ड लगाया है. अर्थ दण्ड अदा नहीं कर पाने की वजह से वह नैनी जेल से रिहा नहीं कर पा रहे हैं. जिस पर व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन की टीम ने नैनी जेल के अफसरों से सम्पर्क किया. नैनी जेल से व्यापार मंडल की टीम को 11 कैदियों की सूची मिली. जिनका कुल अर्थ दण्ड 37 हजार रुपये था. जिलाध्यक्ष अवंतिका टंडन ने अपनी टीम से बात की. टीम की सभी सदस्यों ने इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया. इसके बाद जुर्माना की राशि इक_ा की गई. जुर्माना की धनराशि को जमा किया गया. इसके बाद सभी 11 कैदियों की रिहाई का आदेश हुआ. जिलाध्यक्ष अवंतिका टंडन की टीम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिना खान, महामंत्री पल्लवी अरोड़ा, कौशल चतुर्वेदी, सरिता चतुर्वेदी, प्रियदर्शिनी सिंह, राहुल बनर्जी, स्वाति श्रीवास्तव शामिल हैं. महिला व्यापार मंडल के इस कार्य में स्माइल्स स्प्रेडर फाउंडेशन ने भी सहयोग किया.

नए वर्ष पर महिला व्यापार मंडल ने कुछ नया करने का विचार बनाया. जिस पर नैनी जेल में बंद कैदियों को जुर्माना अदा कर रिहा कराया गया. महिला व्यापार मंडल का यह सार्थक कदम रिहा कैदियों को नया जीवन शुरू करने में मदद करेगा.
अवंतिका टंडन, अध्यक्ष, महिला व्यापार मंडल


नैनी जेल में बंद महिला कैदियों के लिए भी सार्थक प्रयास करने की योजना है. इस वर्ष महिला कैदियों के सहयोग के लिए महिला व्यापार मंडल योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा. जल्द ही इसकी कार्य योजना बनेगी.
पल्लवी अरोड़ा, महामंत्री महिला व्यापार मंडल


हम सभी महिला कैदियों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं. उनकी बेहतरी कैसे हो, उनकी मदद कैसे की जाए. इस पर विचार विमर्श चल रहा है. जल्द ही महिला कैदियों के लिए बेहतर कार्य शुरू किए जाएंगे.
प्रियदर्शिनी सिंह, हेड मिस्ट्रेस बिशप जानसन गल्र्स विंग


ये रिहा हुए कैदी
500 जुर्माना, मोनू निवासी मीरजापुर जुर्माना
500 जुर्माना छोटू निवासी मीरजापुर
500 जुर्माना देवराज प्रयागराज
1500 जुर्माना रंजीत प्रयागराज
1500 जुर्माना शिवपूजन प्रयागराज
6000 जुर्माना रंजीत प्रयागराज
6000 जुर्माना चंदन प्रयागराज
6000 जुर्माना बब्लू पांडेय प्रयागराज
3500 जुर्माना रामप्रकाश प्रयागराज
7000 जुर्माना जीतू सिंह प्रयागराज
4000 जुर्माना विशाल कुमार बिहार