बीबीसी उर्दू के अनुसार प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के प्रवक्ता ने बताया कि ये हमला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुआ.
इलाके को सील कर दिया गया है और स्थानीय स्कूलों को खाली करा लिया गया है.
इस्लामाबाद के सेक्टर एफ-8 में स्थित कचहरी में सेशन जज रफ़ाक़त आवान के अज्ञात लोगों ने निशाना बनाया.
हमलावरों ने फायरिंग की और देसी बम फेंके जिससे जज आवान जख्मी हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया.
"हमलावरों ने दाखिल होकर फायरिंग की और पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड फेंका. इसके बाद मारगला पुलिस स्टेशन के एसएचओ वहां पहुँचे. उनपर हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका लेकिन वो फटा नहीं"
-आईजी इस्लामाबाद
फायरिंग जारी
कचहरी में अब भी फायरिंग का सिलसिला जारी है और विशेष बल और रेंजर्स ने कचहरी को घेर लिया है.
आईजी इस्लामाबाद ने मीडिया को बताया कि दो हमलावरों ने हमला किया. उन्होंने कहा, "हमलावरों ने दाखिल होकर फायरिंग की और पुलिसकर्मियों पर ग्रेनेड फेंका. इसके बाद मारगला पुलिस स्टेशन के एसएचओ वहां पहुँचे. उनपर हमलावरों ने ग्रेनेड फेंका लेकिन वो फटा नहीं."
इस्लामाबाद में स्थित एक अस्पताल की प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि फायरिंग और धमाकों में 11 लोग मारे गए हैं.
एक चश्मदीद ने निजी समाचार चैनल जियो न्यूज़ को बताया कि दो नौजवान क्लाशनिकोव से लेस कचहरी में पहुँचे और अदालत के बाहर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.
International News inextlive from World News Desk