DTR- ये 'define the relationship' का शॉर्ट फॉर्म है।

DTF- 'Down to fuck' को लोग शॉर्ट फॉर्म में dtf कहते हैं।

Ghosting- आज की मॉडर्न डेटिंग में इस शब्द का मतलब है कि अपने पार्टनर से सीधे तौर पर ब्रेकअप करने के बजाय अचानक से गायब हो जाना।
ये catfishing क्‍या है? डेटिंग पर जाना चाहते हैं तो सीखिए ऐसे ही 11 स्‍लैंग
Catfishing- जब लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए कुछ लोग ऑनलाइन अपनी एक अलग ही पहचान बताते हैं। एक ऐसी पहचान जो कल्पनीय है, मतलब की फेक।

Benching- डेटिंग करते समय जब एक इंसान का अपने पार्टनर के प्रति बार-बार व्यवहार चेंज होता है क्योंकि उसको अपने अंदर आ रही असल फीलिंग का नहीं नता पता है तो इस स्थिति को बेंचिंग कहले हैं।

Swerve-  जब कोई किसी ऐसे इंसान को डेट कर रहा होता है या करने की सोचता है जिससे उसको कोई प्यार वाली फीलिंग नहीं आती है। वो अपने पार्टनर को सिर्फ भटका रहा होता है कि उसको उससे प्यार है।
ये catfishing क्‍या है? डेटिंग पर जाना चाहते हैं तो सीखिए ऐसे ही 11 स्‍लैंग
Slow fade- जब कोई अपने डेटिंग पार्टनर से इसलिए दूरी बनाने लगता है क्योंक वो रिलेशनशिप को एक्सेप्ट करने की इच्छा नहीं रखता हैं या फिर वो चाहता ही नहीं है कि रिश्ता आगे बड़े तो इस तरह के व्यवहार को स्लोफेड कहते है।

Jelly- मॉडर्न डेटिंग में जलन को लोग जेली कहते हैं।
ये catfishing क्‍या है? डेटिंग पर जाना चाहते हैं तो सीखिए ऐसे ही 11 स्‍लैंग
Draking- इस शब्द को रैपर ड्रेक ने फेमस किसा है। जब कोई रोमांटिक सफलता की वजह से निराशा में डूब जाता है उसको ड्रेकिंग कहते है।

Peacocking- जब अट्रैक्ट करने के लिए लोग चटक और भड़कीला रूप अपनाते है तब उसको पीकॉकिंग कहते है।
ये catfishing क्‍या है? डेटिंग पर जाना चाहते हैं तो सीखिए ऐसे ही 11 स्‍लैंग
Non-date date- ये ऐसी डेट होती है जो असल में डेटिंग नहीं बस एक प्रकार का हैंगआउट होता है। इसमें दो लोग आपस में थोड़ा बहुत फलर्ट करते लेकिन एक कपल के तरह नहीं होते हैं।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk