इस तरह बनते हैं सफल एक्टर
मुंबई, प्रेट्र। ऋषि कपूर ने का मनाना है कि आज कल एक्टर्स अपनी जिमिंग को लेकर ज्यादा सीरीयस हैं बजाय एक्टिंग के। ऋषि कपूर ने कहा आज कल जिम करने के अलावा भी कई रास्ते हैं एक बेहतर एक्टर बनने के। उनके मुताबिक अपने अभिनय को निखारने के लिए लोगों को जिम पर नहीं बल्कि दूसरों की हरकतों और अपने सीनीयर्स को नोटिस करना चाहिए और उनसे कुछ सीखना चाहिए। ऋषि बताते हैं कि 'मैं देख रहा हूं कि लोग कहते हैं कि लोग कहत हैं कि मुझे एक एक्टर बनना है और मैं जिम ज्वाइन करना चाहता हूं। आपको जिम क्यों ज्वाइन करना है। आप कोई इस्टीट्यूट क्यों नहीं ज्वाइन करते जहां वो आपको एक्टिंग सिखाएं। आपको हमेशा एक अच्छे डायरेक्टर और अच्छे एक्टर्स के साथ ही काम करना चाहिए ताकि आप उस एक्टर को देख कर कुछ सीख सकें।'
ऋषि कपूर ने बताया सफल होने का मंत्र
ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर का उदाहरण देते हुए कहा वो संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म ब्लैक में असिस्टेंट डायरेक्टर बन उनके साथ काम किया ताकि अगली फिल्म सांवरियां में अपने अभिनय का अच्छा प्रदर्शन दिखा सके। जब आप किसी एक्टर या सीनीयर को कुछ काम करते देखते हैं, आपको फैरन वो चीजें या बातें अपने दिमाग में हमेशा के लिए रख लेनी चाहिए। ऋषि कपूर ने कहा 'मुझे नहीं पता की सब एक्टर बनने की होड़ में घोडो़ की तरह जिम की ओर क्यों दौड़ जाते हैं बजाय एक्टर बनने के बारीक स्टेप्स सीखने के। ये सब बकवास है, नॉन सेंस है।' ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के बारे में बताया की किस तरह उन्होंने अपने करियर के 80वें दशक में एंग्री यंग मैन का टाइटल हासिल किया है जबकि उन्होंने कभी मसल्स नहीं बनाए। फिर भी अमिताभ बच्चन एक्शन के मामले में सभी एक्टर्स को टक्कर देते थे क्योंकि वो मेहनती थे।
ऋषि ने अपने सुपर स्टार बनने का मंत्र बताया
ऋषि कपूर ने खुलासा किया कि वो किस तरह एक सफल एक्टर बने। उनका ऐसा मानना है कि सफल एक्टर बनने के लिए कोई ट्रिक नहीं है। मैं नेचुरल एक्टिंग करता था। मैं फिल्म में जितना हो सके नेचुरल रहने की कोशिश करता था जो मुझे बेहतर एक्टर बनाता था। जब ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में साल 1973 में डेब्यू किया उनको इस फिल्म के बाद लोगों ने लवर बॉय का टाइटल दे दिया। ये टाइटल ऋषि कपूर को और भी कई तरह के रोल करने के लिए बाधित कर रहा था। ऋषि कपूर को एक्शन फिल्मों में भी हाथ आजमाना था पर उनकी इमेज एक सोफ्ट हीरो, रोमांटिक हीरो की बन गई थी। इस समय पर जो एक्टिंग की बजाय किसी और चीज पर ध्यान दे रहा होता उसका करियर खत्म हो जाता पर उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स को और निखारा और फिर सबके सामने कई फिल्मों में अलग अवतारों में भी नजर आए।
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने ओपनिंग पर ही बॉक्स ऑफिस किया अपने नाम, 2018 की इन फिल्मों को दे डाली मात
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk