dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व नव निर्वाचित सांसदों के अलावा प्रदेश के सीनियर लीडर्स भी शामिल होंगे. बताया गया है कि ये पहला मौका होगा, जब विभिन्न श्रेणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा. दूसरे प्रदेशों से भी इसी प्रकार वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लेंगे.
दिल्ली के लिए रवाना हुए नेता
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन के अनुसार नरेंद्र मोदी द्वारा दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए जाने के 30 मई को नई दिल्ली में होने शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, नव निर्वाचित सांसदों व राज्यसभा सदस्यों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हो होंगे. इनमें पदाधिकारी, दायित्वधारी, जिलाध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी आदि शामिल हैं. यह संख्या करीब 100 है. बताया कि यह पहला मौका है जब इस प्रकार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मिलित होने का अवसर मिल रहा है. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर सामान्यजन और भाजपा कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए अधिकतर नेता वेडनसडे को रवाना हो गए हैं. जबकि कुछ थर्सडे को रवाना होंगे.