1- अगर आप किसी भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम मे जाते हैं तो हमेशा अंदर जाने और बाहर निकलने के रास्तों को ध्यान मे रखें।
2- आप को उस स्थान के बारे मे पूरी जानकारी होना जरूरी है जहां आप गए है। भीड़ मे फसने के बाद अगर आप को क्षेत्र की जानकारी है तो आसानी से निकल सकते हैं।
3- किसी भी भीड़ वाली जगह पर जाने से पहले आप को किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार होना चाहिए। इसके लिए आप को हमेशा निकास द्वार के पास ही रहना चाहिए।
4- भीड़ में फंसने पर कभी उसके विपरीत नहीं जाना चाहिए। इससे आप की समस्या घटने की जगह बढ़ सकती है।
5- भीड़ मे फंसने पर जल्दी से जल्दी वहां से निकलने का प्रयास करना चाहिए। घबराने की जगह मन को शांत रख कर आगे बढ़ना चाहिए।
6- भीड़ मे फंसने पर हमेशा भीड़ के साथ चलना चाहिए। ऐसे मे आप के बचने की संभावना कई गुना बड़ जाती है। अगर आप को थोड़ी सी भी कहीं जगह दिखे तो उसका फायदा उठाना चाहिए।
7- भीड़ मे फंसने पर हमेशा अपने हाथों को अपनी छाती के सामने किसी बॉक्सर की तरह रखना चाहिए। जिससे आप का सीना सुरक्षित रहेगा।
8- भीड़ मे अगर कभी आप गिर जाएं तो बहुत जल्दी उठने की कोशिश करें। गिरने की स्थिति मे अगर आप के साथ बच्चें हैं तो उन्हें छोड़ देना चाहिए।
9- अगर आप भीड़ मे गिर जाते हैं और उठ नही पाते हैं तो आप को तिरछे होना होगा। अपने दोनो पैरों को सीने से चिपकाने के साथ ही सिर पर हाथ रख कर आप खुद को बचा सकते हैं।
10- भीड़ वाली जगहों पर फंसने मे हमेशा खुद को दीवारों से दूर रखें। आप को बैरीकेडिंग से भी दूर रहना चाहिए। खुली जगह मे जाने से आप सुरक्षित रहेंगे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk