1- क्रिकेटर सीके नायडू का पूरा नाम कोट्टारी कनकैया नायडू है। इनका जन्म 31 अक्टूबर 1985 बारा बडा नागपुर महाराष्ट्र में कोठारी सूर्य प्रकाश राव नायडू के घर पर हुआ था।
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्‍तान की 10 बातें
2- इन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत सिर्फ ७ साल की उम्र में कर दी थी। तब ये अपने विद्यालय में क्रिकेट खेला करते थे। इन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत 1916 में बॉम्बे ट्रेंगुलर ट्रॉफी में की थी।

3- सीके नायडू भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे। 1932 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था।

4- अपने 7 टेस्ट मैच के करियर में उन्होंने 350 रन बनाए। 207 फर्स्ट क्लास के मैच में उन्होंने दस हजार रन बनाए।

5- 1926 में जब एमसीसी यानी मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब भारत दौरे पर था तब उन्होंने 116 मिनट में 153 रनों की शानदार पारी खेली थी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्‍तान की 10 बातें
6- वो पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने बॉथगेट लिवर टॉनिक के लिए पहली बार 1941 में करार किया था।

7- 1956 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। बाद में उनके नाम से सीके नायडू अवॉर्ड की भी शुरुआत की गई थी।

8- सीके नायडू भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट क्रिकेट मैचों के कप्तान थे। इन्होंने लंबे समय तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था।

9- सीके नायडू ने 1958 तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। उन्होंने 68 साल की उम्र में अंतिम बार 1963 में क्रिकेट खेला था।
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्‍तान की 10 बातें
10- सन 1923 में इंदौर के होल्कर शासक ने उन्हें होल्कर क्रिकेट टीम का कैप्टन बनने के लिए भी आमंत्रित किया था।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk