1. Affiliation & Accreditation
किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले यह जरूर पता होना चाहिए कि वह किस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। पढ़ाई पूरी होने के बाद वहां से जो डिग्री मिलेगी उसकी मान्यता है या नहीं। साथ ही जिस कोर्स में आप दाखिला लेना चाहते हैं कॉलेज उसे चलाने के लिए अधिकृत है। उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (UPTU) से एफिलिएटेड कॉलेजों की लिस्ट आप ww.uptu.ac.in पर देख सकते हैं।
2. Course
सिर्फ अच्छे कॉलेज का चुनाव जरूरी नहीं है। अगर चुने हुए कॉलेज में आप जिस चीज की पढ़ाई करना चाहते हैं उससे संबंधित कोर्स अवेलेबल नहीं है तो सब बेकार हो जाता है। अकसर स्टूडेंट्स अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के नाम पर ऐसे कोर्सेज में एडमिशन ले लेते हैं जिनमें उनकी रुचि नहीं होती। इसलिए कॉलेज चुनते समय कोर्स का भी ध्यान रखें।
3. Location
कॉलेज का चुनाव करते समय लोकेशन भी मायने रखती है। अगर आप घर पर ही रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो कॉलेज करीब होना चाहिए जिससे कि हर रोज आसानी से क्लासेज अटेंड की जा सकें। अगर आप घर से बाहर किसी दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई करने की योजना बना रहे हैं तो कॉलेज और उसके आसपास की जगह के बारे में पता कर लेना बेहतर रहता है।
4. Cost of education
किसी कॉलेज को चुनते समय पढ़ाई का खर्च भी मायने रखता है। कॉलेज का चुनाव करने से पहले इस बात का अनुमान लगा लें कि किसी कोर्स को करने के लिए आप कितनी फीस चुका सकते हैं। साथ ही किसी तरह की स्कॉलरशिप या फाइनेंशियल हेल्प अवेलेबल है या नहीं. अगर एजूकेशन लोन लेकर पढ़ना चाहते हैं तो उसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी कर लें।
5. Admission criteria
हर कॉलेज में दाखिले के अपने नियम होते हैं। कहीं मेरिट तो कहीं कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर प्रवेश होता है। यूपीटीयू से एफिलिएटेड कॉलेजों में एडमिशन UPSEE के जरिए होता है। इसलिए जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना हो चाहते हैं उसके एडमिशन क्राइटेरिया और प्रक्रिया के बारे में जानकारी कर लें।
6. Placement
Image source: axiscolleges.org
अगर आप किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले रहे हैं तो कॉलेज का प्लेससमेंट रिकार्ड चेक करना न भूलें। इस बारे में कॉलेज की वेबसाइट से जरूरी जानकारी जुटाई जा सकती है। एडमिशन लेने से पहले कॉलेज से प्लेजसमेंट सेल के बारे में जानकारी कर लें। कैंपस प्लेासमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी वहां पढ़ रहे व पासआउट हो चुके स्टूडेंट्स से मिल सकती है।
7. Faculty
किसी कॉलेज के अल्यूमिनाई या फिलहाल वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स से फैकल्टी के बारे में जान लेना बेहतर रहता है.
8. Academic resources
कॉलेज में पढ़ाई का स्तर कैसा व स्टूडेंट टीचर रेशियो कितना है के बारे में जानकारी भी उपयोगी रहती है। यह भी पता कर सकते हैं कि कोर्स के दौरान कॉलेज पढ़ाई के लिए कौन सी अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
9. Career services
यह जानना भी जरूरी है कि करियर की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए कॉलेज किस तरह स्टूडेंट्स की मदद करता है। उदाहरण के लिए सॉफ्ट स्किल्स का विकास, पर्सनालिटी डेवलपमेंट व इंटर्नशिप पाने में सहयोग इसमें शामिल है।
10. Campus facilities
Image source: axiscolleges.org
बात चाहे अत्याधुनिक लैब, विशाल कंप्यूटर सेंटर, लाइब्रेरी या फिर खेलकूद की सुविधाओं की हो इनका असर आपकी पढ़ाई के अनुभव पर भी पड़ता है। इसलिए एडमिशन से पहले इनके बारे में भी जानकारी कर लेना बेहतर रहता है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk