आप बातों में खो जाते हैं
अगर रिलेशनशिप में आप शांत नेचर के व्यक्ति है और आपका पार्टनर लाउड है तो इस बात को आप बहुत ही बेहतर ढ़ंग से समझेंगे। आपके साथ अक्सर ऐसा होता होगा की जब आपका पार्टनर आपसे बात कर रहा होता है तब आप थोड़ी देर बाद ही किसी और ही दुनिया में चले जाते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि क्योंकि आपको लगता है कि जो वो आपसे कहना चाहते थे वो पहले के दो-चार सेंटेंस में ही कह चुके हैं।
फन करना मतलब जोर से बोलना नहीं होता
आपके लाउड पार्टनर का फन करने का मतलब होता है जोरो से चिल्लाना या तेज म्यूजिक सुनना, जो आपको ज्यादा पसंद नहीं आता।
पार्टी की जान
आपका लाउड पार्टनर हर पार्टी की जान होता है और आप एक कोने में खड़े बस उनको देखते रहते हैं।
धीरे बोलो
फोन पर बात करते समय आपको अपने पार्टनर को बार-बार धीरे बोलने के लिए टोकना पड़ता है।
सिरदर्द हैं
आपको अपने पार्टनर से एक पाइंट पर आकर कहना ही पड़ता है कि वो धीरे आवाज में बात करे क्योंकि उनका सिरदर्द होने लगा है।
चौंका देना
आपका पार्टनर धीरे बोलते-बोलते अचानक से जोर से बोलना लगता जिससे आप चौंक जाते हैं।
लोग समझते है गलत
जब आपका पार्टनर आपसे बात कर रहा होता है तो लोगों को लगता है कि वो आप पर चिल्ला रहें हैं। जबकी असल में उनकी नॉमर्ल टोन ही ऐसी है।
दोबारा बोलो
आपका लाउड पार्टनर आपसे फोन पर बार-बार बात को दोहराने को कहता है क्योंकि उनको समझ नहीं आ रहा होता है कि आप क्या बोल रहें हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसको जोर से ही सुनने की आदत होती है।
गुस्सा आना
कभी-कभी आपको अपने पार्टनर की जोरो से बोलने की आदत पर बेहद गुस्सा आता है।
फिर भी है प्यार
आपको अपने पार्टनर के जोरो से बोलने की आदत पर कई बार गुस्सा आता है लेकिन फिर भी आप उनसे बेहद प्यार करते हैं क्योंकि उनसे बेहतर आपको कोई नहीं समझता है।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk