कुत्ता:
कनार्टक के एक गांव का नाम कुत्ता है।
गधा:
चौकिए नहीं उत्तर प्रदेश में गधा गांव भी है।
दारू:
वैसे तो लोग दारू से दूर रहने को बोलते हैं लेकिन झारखंड में तो बड़ी संख्या में लोग दारू गांव में रहते हैं।
चूतिया:
सुनने में काफी अटपटा लगता है लेकिन मध्यप्रदेश में ये एक गांव का नाम है।
काला बकरा:
काला बकरा भी एक गांव का नाम है।
पनौती:
अगर ऐसे किसी को पनौती कह दिया जाए तो लोग बुरा मान जाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में एक जगह ऐसी हैं जिसका नाम पनौती है।
वासना:
वासना शब्द यूं तो सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन गुजरात में एक जगह है वासना।
सुअर:
उत्तर प्रदेश का सुअर गांव भी काफी मशहूर है। आखिर इसका नाम आखिर है ही ऐसा।
पथरी्:
महाराष्ट्र में एक जगह है जिसका नाम पथरी है।
भैंसा:
उत्तर प्रदेश में एक इलाके का नाम भैंसा है। जिसे सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं।
बाढ:
बाढ आती तो सुनी होगी लेकिन बिहार के गांव का नाम भी बाढ है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk