नई जॉब की तलाश:
प्रजेंट टाइम की जॉब या ऑफिस के महौल से बोर होने पर लोग ऑफिस में घंटो लिंकडिन पर दूसरी जॉब सर्च करने में बिताने लगते हैं।
टॉयलेट का इस्तेमाल:
ऐसे हालातों में एंप्लाई ऑफिस का टॉयलेट भी भरपूर इस्तेमाल करते हैं। यही वह जगह हैं जहां पर वह कुछ मिनट अपने लिए सुकून से सोचते हैं।
वीकली ऑफ का वेट:
अधिकांश लोगों का वीकली ऑफ संडे होता है। जिससे बोरिंग जॉब पर लोग अपने संडे का बेसब्री से इंतजार वीक की शुरुआत से ही करने लगते हैं।
ईमेल से बोर फील:
ऑफिसियल ईमेल तो जैसे सबसे बड़ी दुश्मन लगती हैं। परेशान एंप्लाई मेल को अवॉइड करने की कोश करते हैं लेकिन कर नहीं पाते हैं।
हरतरफ बोरिंग लगता:
ऑफिस में जिधर सिर घुमाओं उधर ही बोरिंग फील होने लगता है। हर चीज बडी अद्भुत सी महसूस होने लगती है। लगता है कि टाइम नहीं कट रहा है।
हॉलीडे वीकेंड पर न पड़े:
कई बार हॉलीडे वीकेंड पर पड़ जाता है। जिससे उनकी एक छुट्टी कम हो जाती है। इस पर काफी बुरा सा फील होने लगता है।
जॉब से अच्छी शादी:
इससे बेहतर सबकुछ लगता है। लोगों को लगता है उनकी इस जॉब से अच्छा है कि वह शादी कर लें और वहां की जिम्मेदारी उठाएं।
जुकाम पर लंबी छुट्टी:
इस दौरान छोटी से छोटी बीमारी भी बड़ी लगने लगती है। नार्मल से जुकाम में एक सर्जरी कराने जैसा अहसास होता है और लंबी छुट्टी की चाहत होती है।
ऑफिस एक चिड़ियाघर:
कई बार ऐसा लगता है कि ऑफिस एक चिड़िया घर है और आप वहां पर एक ट्रेंड जानवर हैं। जिधर देखो उधर पर बस इशारों पर नाच रहे हो।
प्रमोशन से एलर्जी:
कई बार ऐसा लगता कि जैसे आपको या तो प्रमोशन से एलर्जी है या फिर प्रमोशन को आपसे एलर्जी है। कुछ समझ नहीं आता है।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk