रिश्ते की समझे अहमियत
हर किसी की अपनी एक जगह होती है। ऐसे में रिश्ता चाहे कोई भी हो उसकी अहमियत समझना बेहद जरूरी होता है। एक रिश्ते को जितनी ज्यादा अहमियत दी जाएगी वो उतना ज्यादा खुशहाल बनेगा।
मजबूती है जरूरी
रिश्ते की नींव जितनी ज्यादा मजबूत होगी उतनी ज्यादा बेहतर होता जाएगा रिश्ता। मजबूती लाने के जिए जरूरी है कि एक कपल अपने बीच किसी भी तरह की हिचकिचाहट को ना आने दें। दिल की बात खुल कर बोले।
समय बिताएं
हर रिलेशनशिप टाइम मांगता है। जितना ज्यादा आप अपने रिश्ते को टाइम देंगे उतना ज्यादा बेहतर तरीके से आप अपने पार्टनर को समझ पाएंगे। वीक में कम से कम एक बार डेट पर तो जरूर जाएं।
स्पेस दें
माना कि आप एक-दूसरे के साथ है पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने पार्टनर को एक पर्सनल स्पेस नहीं देंगे। एक-दूसरे की खुशियों में शामिल हों। खुशियों में रूकावट ना बनें।
गलतफहमी को ना आने दें
अगर कोई बात आपको पसंद नहीं आ रही है तो उसके बारें में खुल कर बात करे। बैठ कर प्रॉब्लम को सॉल्व करे, उस पर लड़े नहीं। इससे आपको रिश्ता मजबूत होगा और आप एक-दूसरे को और बेहतर ढ़ग से समझने लगेंगे।
बदलने की ना करे कोशिश
बदलाव जरूरी है माना लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपने साथी पर बदलने के लिए दबाव ड़ालने लगे। अगर कोई चीज आपके पार्टनर को पसंद नहीं है तो जबरदस्ती उसको उस चीज को पसंद करने के लिए ना कहें। जबरदस्ती रिश्तों में कभी-कभी दूरियां ले आती है इसलिए ऐसा करने से बचें।
लॉयल होना जरूरी
अगर रिश्ता ईमानदारी से निभाया जाएं तो उसमें खुशहाली बढ़ती है। कभी आपको लगे की ये बात बताने से रिश्ते में तनाव आ सकता है, तो भी उसको बताएं। ऐसा इसलिए क्योंकि झूठ या फिर कोई बात छुपाने से रिलेशनशिप कमजोर पड़ता है। यही नहीं पार्टनर एक-दूसरे पर भरोसा भी नहीं कर पाते हैं।
सम्मान है जरूरी
रिलेशनशिप में एक-दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी है। अपने पार्टनर का सम्मान करें और कभी भी उसकी चुप्पी का फायदा ना उठाया।
बातें है जरूरी
रिलेशनशिप में संवाद होना बेहद जरूरी है। किसी बात पर आपको अपने पार्टनर से दिक्कत हो तो भी बात बंद ना करे क्योंकि इससे दूरियां बढ़ती हैं।
हर चीज नहीं बदल सकती
कुछ चीजों का बदलना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए जरूरी है कि आप उसको स्वीकार कर लें। उसके लिए अपने पार्टनर से लड़े नहीं। याद रखें समय के साथ बदलाव आ ही जाता है।
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk