10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
1. नाना पाटेकर :
फिल्म एक्टर नाना पाटेकर पर्दे पर जितनी संजीदगी से डॉयलाग बोलते हैं, उतना ही रियल लाइफ में जिंदादिल इंसान हैं। नाना पाटेर सोशल वर्क में सबसे आगे रहते हैं। सूखे की मार झेल रहे किसानों को पैसा देना हो या फिर बाढ़ पीड़ितों की मदद करना....नाना कभी भी पीछे नहीं हटते। पिछले कई सालों से नाना यह चैरिटी करते आ रहे हैं।

10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
2. महेश बाबू :
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की फैन फालोइंग काफी जबर्दस्त है। फिल्मों में अपनी साफ-सुथरी छवि से दर्शकों का दिल जीतने वाले महेश बाबू रियल लाइफ में भी हीरो हैं। महेश ने आंध्रप्रदेश के गुंटुर जिले के बुरीपल्लेम गांव को गोद लिया है। और यहां रहने वाले एक-एक शख्स की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
3. सिद्धार्थ सूर्यनारायण :

अपने लुक और एक्टिंग से साउथ इंडस्ट्री में राज करने वाले एक्टर सिद्धार्थ का दिल भी बहुत बड़ा है। सिद्धार्थ अक्सर सोशल एक्टीविटी में नजर आते रहते हैं। पिछले साल चेन्नई बाढ़ पीड़ितों की सिद्धार्थ ने काफी मदद की थी। इसके अलावा बेसहारा लोगों को नई जिंदगी देने के लिए सिद्धार्थ हमेशा तत्पर रहते हैं।

10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
4. प्रीति जिंटा :
इस साल अप्रैल महीने में प्रीति जिंटा ने उस वक्त काफी सुर्खिंयां बटोरी थीं। जब वह नासिक के सूखा पीड़ित गांव में लोगों की मदद करने के लिए आगे आईं थीं। प्रीती ने यहां एक कुंआं खोदने के लिए भी फंड दिया था। इसके अलावा खुद ही झाड़ू लेकर साफ-सफाई भी करने लगी थीं। इसके अलावा प्रीती गरीबों के लिए खाना भी उपलब्ध करवाती हैं।

10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
5. अक्षय कुमार :

बॉलीवुड के सबसे बेहतर कलाकारों में से एक अक्षय कुमार रील और रियल दोनों ही जगह अपनी हीरो इमेज के लिए जाने जाते हैं। महिलाओं को फ्री मार्शल आर्ट ट्रेनिंग देना हो या फिर किसानों को लाखों रुपये की मदद...अक्षय अपनी तरफ से लोगों को खुश करने की पूरी कोशिश करते हैं। महाराष्ट्र में जब किसान आत्महत्या करने पर मजबूर थे, उस समय अक्षय ने किसानों को फाइनेंशियली काफी सपोर्ट किया था।

10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
6. सलमान खान :

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान भी लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हैं। सलमान 'बीइंग ह्यूमन' नाम से एक एनजीओ चलाते हैं और गरीबों की मदद करते हैं। यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो गरीब बच्चों की शिक्षा और खाने-पीने की चीजें मुहैया कराता है।

10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
7. शबाना आजमी :
बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी अपने पिता द्वारा स्थापित Mijwan Welfare Society (MWS) एनजीओ चलाती हैं। इसके तहत शबाना गरीब तबके की महिलाओं और बच्चों को हरसंभव मदद करती हैं।

10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
8. आमिर खान :
समाज के लिए कोई भी अच्छा सोशल कैंपेन चलाना हो आप बस आमिर खान को याद कर लीजिए। नर्मदा बचाओ आंदोलन, जनलोकपाल बिल और होमोसेक्शुएलिटी को लेकर आमिर हमेशा ही आगे आकर खड़े होते हैं।

10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
9. नंदिता दास :
नंदिता दास एक बेहतरीन एक्ट्रेस तो हैं ही, साथ ही समाजिक मुद्दों से जुड़े कामों में वह काफी एक्टिव रहती हैं।

10 बॉलीवुड स्‍टार जो असल जिंदगी में भी हीरो हैं
10. राहुल बोस :

एक्टर राहुल बोस अंडमान और निकोबार के लोगों की काफी मदद करते हैं। यही नहीं राहुल ने इन लोगों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए एक एनजीओ भी खोला है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk