अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
1. महेंद्र सिंह धोनी :- 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो टीवी स्क्रीन पर दिखने वाली सौरव गांगुली हकीकत में काफी अलग हैं। मैदान पर वह काफी चार्ज रहते हैं लेकिन असल में जब मैं उनसे मिला तो वह काफी शांत और सरल स्वभाव के दिखे।'

अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
2. डेविड हसी :- 'मैंने सौरव गांगुली से काफी कुछ सीखा। उन्होंने 15 साल तक क्रिकेट खेला है और उनके पास बैठने पर पता चलता है कि वह कितने असाधारण व्यक्ित हैं।'

अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
3. स्टीव वॉ :- 'अगर गांगुली इंडियन टीम लाइन अप में शामिल हैं तो समझ लीजिए खेल अभी बाकी है। आप उन्हें पसंद या नापसंद करते होंगे लेकिन दिल में उनके लिए आदर हमेशा बना रहा।'

अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
4. वीवीएस लक्ष्मण :- 'गांगुली के अंदर गेंद को सीमा रेखा के पार नहीं बल्िक स्टेडियम के बाहर भेजने की क्षमता है। स्पिन के खिलाफ तो उनसे बड़ा कोई बल्लेबाज नहीं रहा।'

अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
5. बाईचुंग भूटिया :- फुटबॉल के अलावा मुझे कोई खेल पसंद आता था तो वह है बॉस्केटबॉल। लेकिन जब सौरव गांगुली को क्रिकेट खेलते देखा तो आज मैं क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक बन गया।'

अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
6. वसीम अकरम :- 'सौरव गांगुली इतने बेहतर प्लेयर रहे हैं कि उन्हें आउट करने के लिए हमें कई योजनाएं बनानी पड़ती थीं।'

अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
7. राहुल द्रविड़ :- 'ऑनसाइड की बात की जाए तो क्रिकेट के भगवान के बाद जो सबसे अच्छा प्लेयर है, तो वे गांगुली दादा हैं।'

अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
8. सचिन तेंदुलकर :- 'सौरव की बैटिंग की सबसे मजबूत कड़ी है उसकी दिमागी क्षमता। वह नेट पर कड़ा अभ्यास तो करता ही है साथ ही अपने दिमाग को भी काफी तेज चलायमान रखता है।'

अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
9. वीरेंद्र सहवाग :- 'टेस्ट क्रिकेट में गांगुली ने मेरे लिए ही ओपनर की जगह छोड़ी। इसी के चलते मैं टेस्ट क्रिकेटर बन पाया'।

अच्‍छा तो इसलिए क्रिकेट के 'दादा' कहलाते हैं सौरव गांगुली
10. युवराज सिंह :- 'मैं गांगुली की कप्तानी का इतना कायल हूं। कि उनके लिए जान भी दे सकता हूं'।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk