जिम्बावे के खिलाफ 2016 में खेली गई एक सीरीज में चहल का नाम उठा था। इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में चहल 15 सदस्यी टीम का हिस्सा थे।
इस मौके को चहल ने अपने हाथ से नहीं जाने दिया और धोनी की स्टाइल में छक्का मार कर उन्होंने इंडिया को मैच जिता दिया। जिसके बाद हर ओर सिर्फ उन्हीं के नाम की चर्चा हो रही है। हर कोई जानना चाहता है कि इस हरयाणवी छोरे ने कैसे भारतीयों का दिल जीत लिया।
26 साल के चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 25 रन देकर 6 विकेट झटके। चहल की फिरकी ने अंग्रेजी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
चहल की मदद से टीम इंडिया ने 2-1 से टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। 2009 में नेशल अंडर 19 में कोच बिहारी ट्राफी खेलते हुए चहल ने 34 विकेट चटकाये थे। उन्होंने उस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
बैंगलौर रॉयल चैलेंजर्स से पहले 2011 में मुंबई इंडियंस ने चहल को साइन किया था। इस आइपीएल सीजन में चहल की गेंदबाजी ने सभी का दिल जीत लिया था। अगले 2 आईपीएल सीजन में उन्होंने सिर्फ 1 मैच 2013 में मुंबई इंडियंस के लिये खेला था।
2014 में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने उन्हें नीलामी के दौरान खरीदा इसके बाद चहला का सिक्का चला। विराट कोहली की टीम में आने के बाद पूरे सीजन में चहल ने 55 विकेट झटके। जिसके बाद वो विराट के फेवरेट बन गए। 2016 में जब इंडियन टीम ने जिम्बावे का टूर किया तब सिलेक्टर्स का ध्यान चहल ने अपनी ओर खींचा।
जून 2011 को चहल ने वनडे क्रिकेट में और 18 जून 2016 को टी20 में अपना डेब्यू मैच खेला। जिसके बाद उन्हें फिर से इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला।
सीरीज के फाइनल मैच में चहल ने इंग्लिश बैटिंग लइनअप को तहस नहस कर के रख दिया। चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट झटके। टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा ये सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।
यजुवेंद्र चहल ने कहा कि वह पहले भी आईपीएल में पावरप्ले में गेंदबाजी करते आएं है। कप्तान कोहली ने मुझमें विश्वास दिखाया यही कारण था कि मैं शुरुआती 6 ओवर में भी गेंदबाजी कर पाया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk