हिना रब्बानी खार
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी। बात जब पाकिस्तानी नेताओं के बीच फैशन की चलती है तो इसमें हिना रब्बानी का नाम सबसे ऊपर आता है। सफेद मोती की माला और कवाली शेड्स के कपड़ों में कसा इनका फैशन स्टेटमेंट लोगों के बीच मिसाल बना हुआ है।
आगा सीराज दरानी
सिंध असेंबली के स्पीकर आगा सीराज दरानी हमेशा ही आपको वेल-ड्रेस्ड सूट में नजर आएंगे। इनके पारंपरिक सिंधी अजरक के साथ सफेद सलवार-कमीज का जोड़ा लोगों के लिए फैशन स्टेटमेंट बनकर उभरा।
इमरान खान
पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान को भी दुनियाभर में इनके स्टाइल के नाम पर जाना जाता है। पठान सूट और सलवार कमीज में इनके स्टाइल पर आज भी लोग फिदा हैं। ऐसे लिबास में उनकी झलक को लोग भूल ही नहीं सकते।
पढ़ें इसे भी : चायवाला और सब्जीवाली के बाद चीन की मिर्ची गर्ल हुई वायरल
शाजिया मारी
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य शाजिया अता मारी को उनके सिल्क की पोशाकों के लिए खासतौर पर जाना जाता है। इसके साथ खुद को प्रेजेंट करने का उनका एटीट्यूड वाकई जबरदस्त है। इसके साथ ही चोकर कलर के इनके कुर्ते औं खूबसूरत दुपट्टा इनके ट्रेडमार्क के तौर पर काम करता है।
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के दसवें राष्ट्रपति हुए। इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो हमेशा से पाकिस्तान के सभी लीडर्स में सबसे स्टाइलिश रहे हैं। इनका सूट स्टाइल इनकी पर्सनालिटी को शुरू से सूट किया है। ऐसा भी सुनने में आया है कि उनको वेस्टर्न फैशन शुरू से काफी पसंद रहा है, इसीलिए लोग उनको 'Cow boy' कहकर भी बुलाते हैं।
पढ़ें इसे भी : पाकिस्तान में चायवाले हैंडसम हैं तो, हमारे यहां के बिरयानी वाले भी कम नहीं
मरयम नवाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम शरीफ प्रधानमंत्री के युवा कार्यक्रमों की पूर्व चेयरपर्सन रही हैं। इनकी लग्जीरियस ड्रेस और चंकी ज्वैलरी का कॉम्बो मीडिया के बीच हमेशा से अट्रैक्शन का प्वाइंट बनकर रहा है।
मखदूम शाह महमूद कुरैशी
शाह महमूद कुरैशी इस समय पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ के वाइस प्रेसिडेंट हैं। पाकिस्तान के राजनेताओं में ये सबसे ज्यादा वेल-ड्रेस्ड नेता के नाम पर जाने जाते हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि पाक की पॉलिटिक्स में इनसे बड़ी जेंटलमेन पर्सनालिटी कोई नहीं है।
पढ़ें इसे भी : यहां रहने वाले लोग जीते हैं 150 साल, 65 साल में मिलती है खूबसूरती
शेरी रहमान
यूनाइटेड स्टेट्स के लिए पूर्व पाकिस्तानी एम्बेसेडर, पाकिस्तान की पीपल पार्टी की वाइस प्रेसिडेंट और सीनेट की सिटिंग मेंबर शेरी का अपना एक अलग क्लास है। इनके स्कार्फ से लेकर कलाई पर बंधा ब्रेसलेट तक इनके स्टाइल स्टेटमेंट की कहानी को बयां करता है।
यूसुफ रजा गिलानी
यूसुफ रजा गिलानी पाकिस्तानी के 16वें प्रधानमंत्री हुए। गहरे नीले और क्लासिक ब्लैक कलर के कॉम्बो में इनका ड्रेसिंग सेंस हमेशा से जबरदस्त रहा है। वहीं कई लोगों का ये भी कहना है कि गिलानी वार्डरोब के मामले में बहुत बड़े गेम चेंजर भी हैं।
शर्मिला फारुखी
सिंध के सीएम की पूर्व एडवाइजर शर्मिला का फैशन गेम हमेशा से प्वाइंट पर रहा है। लोगों को अपनी ओर खींचने वाला इनका आकर्षक लुक और इनका स्टाइल भी लोगों के बीच शुरू से ही ट्रेंडिंग बनकर रहा है।
Courtesy by The Tribune
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk