याओ डेफेन (7फीट 8 इंच - 233 सेंटीमीटर)
याओ डेफेन ने खुद के दुनिया की सबसे लंबी महिला होने का दावा किया है। इनकी लंबाई 7फीट 8 इंच (233 सेंटीमीटर) है। इनका वजन 200 किलो और साइज़ 26 (UK) / 78 (EU) फीट है। उनके शरीर की ऐसी बनावट के कारण उनकी पीयूष ग्रंथि में ट्यूमर है।
सैंडी एलेन
सैंडी 1976 में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करा चुकी हैं। 2008 तक इनका नाम उस किताब में यथावत रहा। 2008 तक इसलिए, क्योंकि इस सन में उनकी मृत्यु हो गई थी। वो दुनिया की सबसे लंबी महिला थीं। उनकी लंबाई 7 फुट 7¼ इंच बताई जाती है।
माल्गोर्ज़ेटा डायडेक
माल्गोर्ज़ेटा डायडेक यूएस की बास्केट बॉल प्लेयर थीं। इनकी लंबाई 7 फुट 2 इंच थी।
जैनब बीबी
जैनब बीबी की लंबाई 7 फुट 2 इंच बताई गई है। जैनब को हाल ही में ब्रिटेन में हमेशा-हमेशा के लिए रहने की इजाजत मिली है। दरअसल इनका कहना था कि इनकी लंबाई के कारण पाकिस्तान के घर में लोग इनको अपनी बातों का निशाना बनाए रहते थे, सो ये ब्रिटेन्ा आ गईं।
उल्जाना सेमजोनावा
7 फुट यानी 213 सेंटीमीटर लंबी लातवियाई उल्जाना 1970 से 1980 तक दुनिया के बास्केटबॉल प्लेयर की लीडिंग वुमेन रही हैं।
गीतिका श्रीवास्तव
गीतिका श्रीवास्तव, भारत से पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर हैं। इनकी लंबाई 6 फुट 11 इंच है।
माली दौंगड़ी
माली दौंगड़ी थाईलैंड की सबसे लंबी महिला हैं। इनकी लंबाई 6 फुट 10 इंच है।
कैरोलिन वेल्ज़
जर्मनी की सबसे लंबी लड़की हैं कैरोलिन वेल्ज़। इनकी उम्र 20 साल है और इनकी लंबाई 6 फुट 9 इंच है।
रीता मिनीवा
इनका नाम है रीता मिनीवा। रीता की लंबाई 6 फुट 8 इंच है।
हीथर ग्रीनी
हीथर ग्रीनी सिर्फ और सिर्फ 6 फुट 5½ इंच लंबी हैं। हीथर लास वेगास में रहती हैं।
Hindi News from Bizarre News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk