फिल्म बूम से डेब्यू:
कटरीना कैफ को बॉलीवुड में आए एक दशक से ज्यादा हो गया है। 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कटरीना के आज यहां पर बड़ी संख्या में फैंस हैं।
ये है असली नाम:
कटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 में हांगकांग में जन्म हुआ। कटरीना कैफ का असली नाम Katrina Turquotte है। यह नाम उनके फैंस भी कम जानते हैं।
तलाक हो चुका:
कटरीना के माता-पिता का तलाक इनके बचपन में ही हो चुका था। इनके पिता मोहम्मद कैफ मूल रूप से कश्मीरी और मां सुजेन ब्रिटेन की मशहूर वकील व सामाजिक कार्यकर्त्ता रहीं।
पिता का सरनेम:
कटरीना कैफ अपने पिता के टच में बहुत कम रहीं। एक्ट्रेस कटरीना ने भारत आने पर अपने पिता का सरनेम इस्तेमाल किया क्योंकि यहां पर हर जगह पिता के नाम का चलन है।
समाज सेवा पसंद:
कटरीना कैफ भी मां की तरह ही समाज सेवा करना पसंद करती हैं। वह कन्या भ्रूंणहत्या को रोकने वाली अपनी मां की चैरिटिबल ट्रस्ट द रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया से जुड़ी हुईं है।
कुल 8 भाई-बहन:
कैटरीना पूरे 8 भाई-बहन हैं। जिनमें तीन बड़ी बहन स्टेफ़नी, क्रिस्टीन और नताशा और तीन छोटी बहन मेलिस्सा, सोनिया और इसाबेल हैं। वहीं इनका एक बड़ा भाई माइकल है।
पास्ता चीज व चावल:
कटरीना को खाने में पास्ता चीज व चावल में दूध और चीनी डाल कर खाना बेहद पसंद हैं। वहीं उन्हें फिल्मों में 1981 में आई फिल्म उमराव जान भी देखना पसंद है।
एक्टर-एक्ट्रेस पसंद:
बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में कटरीना को माधुरी दीक्षित व काजोल बेहद पसंद हैं। वहीं एक्टर्स में शाहरुख खान, रितिक रोशन, आमिर खान, जॉनी दीप जैसे अभिनेता पसंद हैं।
शतरंज की खिलाड़ी:
कटरीना कैफ शतरंज की एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं कटरीना साल 2011 और 2012 में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली बॉलीवुड सेलेब्स की सूची में शामिल हो चुकी हैं।
सलमान-रणबीर संग:
कटरीना का नाम सलमान और रणबीर कपूर के साथ जुड़ चुका है। कटरीना मैंने प्यार क्यूं किया, नमस्ते लंदन, वेलकम, सिंह इज़ किंग जैसी कई फिल्मों काम कर चुकी हैं।Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk