1- पहला ऑस्कर समारोह 16 मई 1929 को आयोजित किया गया था। इसमें करीब 257 मेहमान शामिल हुए थे।
2- पहले ऑस्कर का टिकट करीब 5 डालर का था जो अब 69 डालर का हो चुका है।
3- पहला समारोह अमेरिका के रूजवेल्ट होटल में आयोजित किया गया था। तब ये समारोह 15 मिनट चला था और पोस्ट अवॉर्ड पार्टी मेफेयर होटल में की गयी थी।
4- पहले ऑस्कर के विजेताओं के नाम तीन महीने पहले ही मीडिया को दे दिए गए थे। परंतु 1930 में दूसरे समारोह के मौके पर ये र्निणय हुआ कि विजेताओं के नाम पुरस्कार समारोह की रात 11 बजे मीडिया को दिए जायेंगे। ये सिलसिला 1941 तक चला।
5- 1941 के बाद वर्तमान तरीका सामने आया जब समारोह के मौके पर ही नामांकित सूची से विजेताओं का नाम एक बंद लिफाफे से सबके सामने पहली बार निकाले जाते है।
6- पहले सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर एमिल जेननिंग्स को उनकी फिल्मों द लास्ट कमांडेंट और द वे ऑफ फ्लैश के लिए दिया गया था।
7- विजेताओं को ऑस्कर ट्राफी की एक प्रतिलिपि प्रदान की जाती है जिसे अकादमी पुरस्कार मैरिट के नाम से जाना जाता है।
8- 1930 में ऑस्कर समारोह का पहली बार रेडियो पर ब्रॉडकास्ट किया गया था और 1953 में पहली बार इसे टीवी पर प्रसारित किया गया। वर्तमान में 200 देशों में इस कार्यक्रम का संजीव प्रसारण पर देखा जा सकता है। साथ ही इसे ऑन लाइन भी देखा जा सकता है।
9- ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन के क्षेत्र में विश्व का सबसे पुराना पुरस्कार समारोह है। टीवी के लिए एमी अवॉर्ड, थियेटर के लिए टोनी पुरस्कार और संगीत के क्षेत्र में ग्रैमी पुरस्कार इसके समकक्ष माने जाते हैं। 2015 तक 87 ऑस्कर समारोह हो चुके हैं और अब तक 2,947 पुरस्कार दिए जा चुके हैं 28 फरवरी 2016 को डाल्बी थियेटर में 88वां आस्कर पुरस्कार समारोह होगा जिसे क्रिस रॉक होसट करेंगे।
10- 2002 में 74वें अवॉर्ड समारोह में पहली बार सर्वश्रेष्ट एनिमेशन फिल्म की कैटेगरी शामिल की गयी। जबकि 1972 से हर साल समारोह का समापन बेस्ट फिल्म की घोषणा के साथ किया जाता है।inextlive from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk