काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि मरने वालों में से दस यात्री भारतीय हैं. इन दस में से आठ तमिलनाडु के हैं. ये विमान काठमांडू एयरपोर्ट से करीब पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर गिरा है. शुरू में एक घायल यात्री को अस्पताल ले जाया गया था लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई.

कहा जा रहा है कि विमान यात्रियों को माउंट एवरेस्ट दिखाने के लिए जा रहा था. जैसे ही विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू के क़रीब पहुंचा एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल से उसका संपर्क टूट गया. दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू हो गई है. नेपाल के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र में छोटे विमान दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. पिछले साल दिसंबर में एक छोटे यात्री विमान में सवार सभी लोग मारे गए थे जब ये विमान काठमांडू के पूर्व में गिर गया था.

अगस्त 2010 एवरेस्ट की ओर जा रहा एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था और उसपर सवार सभी 14 लोग मारे गए थे. उस हादसे में मरने वालों में चार अमरीकी, एक जापानी और ब्रितानी नागरिक शामिल थे.

International News inextlive from World News Desk