कब पैदा हुए किसी को नहीं पता
बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी का जन्म अंबाला की पंजाबी फैमिली में हुआ था। उनके जन्म की असली तारीख क्या है यह किसी को नहीं पता। न उनका कोई बर्थ सर्टिफिकेट है और न ही परिवार के किसी सदस्य को उनके जन्म की तारीख पता थी। एक बार उनकी मां ने बताया था कि ओमपुरी दशहरा से दो दिन पहले पैदा हुए थे। ओमपुरी ने जब स्कूलिंग शुरु की तब उनके चाचा ने जन्मतिथि 9 मार्च 1950 लिखवा दी। बाद में ओमपुरी जब मुंबई आ गए उन्होंने अपनी ऑफिशियल बर्थ डेट 18 अक्टूबर रख ली, तब से इसे ही सच माना गया।
ढाबा में करते थे काम
ओमपुरी का बचपन काफी संघर्षों में बीता। पांच साल की उम्र में ही वे रेल की पटरियों से कोयला बीनकर घर लाया करते थे। जब सात साल के हुए तो उन्होंने ढाबा में काम करना शुरु कर दिया। वहां ओमपुरी गिलास धोने का काम करते थे।
एक्टिंग सीखने का था कीड़ा
साल 1973 में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीखना शुरु किया। यहां उनकी मुलाकात नसीरुद्दीन शाह से हुई और दोनों दोस्त बन गए।
न हीरो, न विलेन फिर भी हुआ एडमीशन
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) ने ओमपुरी को एडमीशन देने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि, ओम पुरी न तो हीरो लगते हैं, न विलेन। वहां उन्हें कॉमेडी के लिए भी नाकारा करार दे दिया गया था। बाद में काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुरी को एडमीशन मिल पाया।
डेविड धवन के रहे रूममेट
एफटीआईआई में पढ़ाई के दौरान ओम पुरी को मशहूर डॉयरेक्टर डेविड धवन के साथ रूम शेयर करना पड़ा था। डेविड को यह पसंद नहीं था, क्योंक वह ओम पुरी के गंभीर स्वभाव से तंग आ चुके थे। डेविड ने तो रूम बदलने तक की अर्जी लगा दी थी। उन्हें शायद यह अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स से वह दूर भाग रहे थे वह एक दिन हिंदी सिनेमा जगत में अपनी संवाद अदायगी से जाना जाएगा।
अनिल कपूर के रहे हैं गुरु
ओम पुरी मुंबई के एक एक्टिंग स्कूल में टीचर भी रहे। वहां उन्होंने अनिल कपूर, गुलशन ग्रोवर, सुरिंदर पाल और मदन जैन जैसे मशहूर कलाकारों को एक्टिंग के गुर सिखाए।
अमिताभ बच्चन का किया रिप्लेस
ओमपुरी फिल्मी दुनिया के उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को रिप्लेस किया। साल 1982 में गोविंद निहलानी अर्ध सत्य नाम की फिल्म बना रहे थे। उन्होंने फिल्म के लीड रोल के लिए अमिताभ को पसंद किया लेकिन उस वक्त बिग बी काफी बिजी थे। तब जाकर यह रोल ओम पुरी को मिला और इसमें उन्होंने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया।
पहली फिल्म थी मराठी
ओम पुरी ने अपने फिल्मी करियर में करीब 300 से ज्यादा फिल्में की। उनकी पहली फिल्म मराठी थी जिसका नाम 'घासीराम कोतवाल' था।
दो बार चुनी जीवनसंगिनी
साल 1992 में पुरी ने एक्टर अन्नू कपूर की बहन सीमा से शादी की, लेकिन यह रिश्ता आठ महीने से ज्यादा नहीं चल सका। इसके बाद 1993 में उन्होंने पत्रकार नंदिता पुरी से विवाह किया उनके एक ईशान नाम का लड़का भी है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk