ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
प्राइवेट आईलैंड
लगातार बढ़ते प्रॉपटी के रेट्स ने अब अमीर लोगों का रुझान प्राइवेट आईलैंड्स की ओर बढ़ा दिया है। इनमें से दुनिया के कुछ आईलैंड्स ऐसे में जो सही कीमत पर बिकने के लिए तैयार हैं। इनकी कीमत $400,000 से लेकर $65 लाख तक है। ऐसे ही अगर आप किसी प्राइवेट आईलैंड के मालिक हैं तो इसके अलावा खुद को दौलतमंद साबित करने के लिए आपको कुछ और नहीं चाहिए।

ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
प्राइवेट जेट
आप बेशुमार दौलतमंद हैं तो जरूरी है कि आपके पास खुद का एक प्राइवेट जेट भी हो। इसी क्रम में एक कंपनी एरियन कॉरपोरेशन को बीते साल उसका पहला $110 लाख के सुपरसोनिक प्राइवेट जेट का ऑर्डर मिला। इस जेट में एक बार में 12 यात्री उड़ान भर सकते हैं। किसी भी फ्लाइट से आधे समय में ये जेट आपको आपके गंतव्य पर पहुंचा सकता है।


ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
इलेक्ट्रिक सुपर कार
आप अगर दौलतमंद हैं तो लोग आपके पास कम से कम एक लेम्बोर्गिनी कार होने की उम्मींद करते हैं। वहीं उससे भी ज्यादा अच्छा ऑप्शन है टेसलास इलेक्ट्रिक कार का, जो परफॉर्मेंस के मायनों में और भी ज्यादा बेहतर है। हालांकि ये बहुत सस्ती नहीं है। हाल ही में आया इसका X SUV मॉडल $94,000 पर आपको बेहद आसानी के साथ मिल जाएगा।

पढ़ें इसे भी : बड़ा खुलासा : ऐसे हुई सर्जिकल स्ट्राइक, मिशन में शामिल छह सैनिकों को मिल चुका है रिपब्लिक डे पर वीरता पुरस्कार


ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
बच्चों की कार
बच्चों की कार अन्य कारों से जरा ज्यादा महंगी पड़ती है। बच्चों के साइज की ये विंटेज फरारी इस मामले में ज्यादातर लोगों को पसंद आती है। इसकी कीमत $24,000 बताई गई है। ये गाड़ी बैट्री से चलती है और प्रति घंटे सात मील की रफ्तार से आपको ऐवरेज भी देती है। अब आप अगर वाकई दौलतमंद हैं तो बच्चों की ये गाड़ी तो आपके पास होनी ही चाहिए।

पढ़ें इसे भी : पहली बार महिलाएं मोर्चे पर! कोस्ट गार्ड ने इतिहास रचा, बना ऐसा पहला फोर्स


ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
रोबोट बटलर
याद करिए मार्क जुकरबर्ग का 2016 का न्यू ईयर रेजोल्यूशन। उन्होंने एक ऐसा रोबोटिक बटलर तैयार करने की ठानी थी जो इंसानों की तरह सारे काम करे। उन्हीं की बात को फॉलो करते हुए अब इंटेल जैसी कंपनियां ऐसे रोबोट बनाने जा रही हैं, जो डोर बेल बजने पर आपके घर का दरवाजा भी खोलेंगे और आपको पानी तक लाकर देंगे। अब आप अगर रईस हैं तो प्लान कर लीजिए इन रोबोट्स को खरीदने के बारे में।

पढ़ें इसे भी : अमिताभ बच्चन की वजह से धूप में बुलेट पर प्रचार करने जाते थे यूपी के मुख्यमंत्री वीपी सिंह


ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
एक अट्रैक्टिव बॉडीगार्ड
किसी भी मौके या जगह पर आपके साथ एक बॉडीगार्ड हो तो आपकी पर्सनालिटी में ग्रेस यूं ही बढ़ जाता है। अब उदाहरण के तौर पर आप सेलिब्रिटीज को ही ले लीजिए। बड़े-बड़े सेलेब्स हमेशा ही आपको अपने बॉडीगार्ड्स के साथ दिख जाएंगे। इसके दो फायदे होते हैं। पहला तो आप कहीं भी सुरक्षित रहते हैं और दूसरा कि आपकी पर्सनालिटी लोगों के सामने और भी ज्यादा ग्रेसफुल बन जाती है।


ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
महंगा डिजायनर हैंडबैग
लग्जरी फैशन हाउस हर्मेस के बेहद फेमस आइटम आपकी अमीर पर्सनालिटी को बेहद सूट करेंगे। ऐसे में आप अपने साथ इनके ब्रिकिन बैग को कैरी कर सकते हैं। विक्टोरिया बेकहम, जेनिफर लोपेज और हिल्टन हायरेस के पास आपको ये हैंड बैग जरूर मिलेगा।


ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
सुपर सबमरीन
आप अगर वाकई रईस हैं, तो आप खुद का एक प्राइवेट सबमरीन भी खरीद सकते हैं। 2013 में ऐसे ही एक सबमरीन 'Spymaster Orcasub' $9 लाख में बिका था। वैसे इससे सस्ते सबमरीन भी आप खरीद सकते हैं। इनकी कीमत $3 लाख तक भी हो सकती है। ये सबमरीन समंदर में 6,000 फीट की गहराई में 80 घंटे तक रह सकते हैं।  


ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
एलीट क्लब की मेंबरशिप
किसी भी बेहतरीन क्लब, गोल्फ क्लब, बार, जिम, क्रूज शिप और होटल की मेंबरशिप लेना बेशक आपको बेशुमार दौलतमंद साबित करेगा। यहां याद रखिएगा कि ये मेंबरशिप आपको सिर्फ एक बार नहीं लेनी, बल्कि समय-समय पर इसको रिन्यू भी कराते रहना है। 


ये दस चीजें हैं बेशुमार दौलतमंद की निशानी
एक बड़ी फैमिली
आखिर में फाइनली खुद को सबसे बड़ा रईस साबित करने के लिए आपके पास एक बड़ी फैमिली भी होनी जरूरी है। ताकि ऊपर बताई सभी महंगी चीजों का इस्तेमाल करने के लिए भी इतने सारे लोग हों, तभी वो दुनिया के सामने आ सकता है। अब उदाहरण के तौर पर ऐसे परिवार में बच्चों का होना भी बहुत जरूरी है। ताकि प्राइवेट स्कूल में उनकी महंगी पढ़ाई भी दिखाई दे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk