1 . बात करते हैं 1939 की। ये वो समय था जब क्लार्क गेबल को 'गोन विद द वाइंड' और जिमी स्टेवर्ट को 'मि. स्मिथ गोज टू' की भूमिका के लिए तमाम फिल्म विशेषज्ञ तय माने हुए थे। वहीं इस साल 'गुडबाय मि. चिप्स' के लिए रोबर्ट जोनेट को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। उस वक्त फिल्म विशेषज्ञों को इस फैसले ने चौंका कर रख दिया। 1940 में जिमी स्टेवर्ट के एक कमजोर किरदार के लिए उनको अवार्ड मिला। इस बात को बीते गुजरे साल की गलती को ढकने की एक कोशिश माना गया।
2 . इसके बाद बात आती है 1941 में आई फिल्म 'सिटिजन केन' की। फिल्म को इतिहास की शानदार फिल्म माना जाता है। कई सर्वक्षणों में इस फिल्म को हॉलीवुड की सबसे संवेदनशील फिल्मों में एक माना गया है। इसको लेकर लगभग हर कोई ये मान रहा था कि इस फिल्म को कई ऑस्कर मिलेंगे, लेकिन फिल्म को सिर्फ स्क्रीनप्ले के लिए अवार्ड मिला।
3 . ग्रेस कैली को फिल्म 'ए स्टार इज बोर्न' के लिए 1954 के ऑस्कर के लिए बेहद खास नाम माना गया था। उस समय जब अवार्ड की घोषणा की जानी थी, वो बच्चे को जन्म देने के लिए अस्पताल में थीं। ऐसे में कई अखबारों के रिपोर्टर अस्पताल में उनके कमरे के बाहर ही बैठे थे, ताकि ऑस्कर की घोषणा के तुरंत ही बाद उनका इंटरव्यू लिया जा सके। ऐसे में अचानक से उनका नाम बेस्ट एक्ट्रेस के लिए घोषित ना होना सबको चौंका गया था।
4 . 1973 में कोपोला को उनकी फिल्म 'द गॉडफादर' के लिए बेस्ट डायरेक्टर के तौर पर चुना जाना तय माना जा रहा था। सिर्फ यही नहीं फिल्म की कमाई और समीक्षकों से मिली प्रतिक्रिया के बाद कोपोला का पक्ष और भी ज्यादा मजबूत लगने लगा था, लेकिन आखिर में उनको अवार्ड नहीं दिया गया। इसने भी सबको चौंका दिया।
5 . 1981 में आई बेहद लोकप्रिय फिल्म का अवार्ड 'चेरियट ऑफ फायर' को दिया गया। उस समय सभी को उम्मीद थी कि 'रायडर्स ऑफ द लॉस्ट आर्क' को सबसे लोकप्रिय फिल्म का अवार्ड दिया जाएगा। ऑस्कर के इस फैसले ने सबको हैरत में डाल दिया था।
6 . 1993 में 'माई कजिन विन' के लिए मारीसा टोमाई को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। उनके साथ ही चार और नामों को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया था। इनमें से मारीसा को सबसे कमजोर ही माना गया था, लेकिन उनके नाम की घोषणा ने सबको हैरत में डाल दिया।
7 . 1996 में आई फिल्म ब्रेवहार्ट को बेस्ट फिल्म का अवार्ड देना ऑस्कर अवार्ड में बहुत बड़ा झटका माना गया है। उस समय ज्यादातर अखबार और क्रिटिक्स 'अपोलो 13' को सबसे बेहतरीन फिल्म माना गया था।
8 . 1999 में 'सेविंग प्राइवेट रियान' की जगह पर 'शेक्सपियर इन लव' को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस फिल्म को अवॉर्ड मिलने से फिल्म विशेषज्ञ तक बुरी तरह से चौंक गए थे।
9 . 2002 में आई थी फिल्म 'द पिएनिस्ट'। फिल्म के लिए एड्रीन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिलना कुछ को नहीं, बल्कि बहुतों को चौंका गया था।
10 . 2004 में आई फिल्म 'क्रैश' को बेस्ट फिल्म के तौर पर चुना जाना, ऑस्कर के अब तक के सबसे खराब फैसलों में एक गिना जाता है। इसने भी लोगों को बुरी तरह से चौंका दिया था, जो उन्हें हमेशा याद रहेगा।
inextlive from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk