Samsung Galaxy S5:
सैमसंग गैलेक्सी S5 स्मार्टफोन भी वाटरप्रूफ होने के साथ ही यह डस्टप्रूफ भी है। यह एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लोलीपॉप पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB की रैम दी गई है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होने के साथ ही इसमें 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें 2 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। कंपनी ने यूजर्स की जरूरतों पर फोकस करते हुए तैयार किया है।
Motorola Moto G (3rd gen):
5-इंच की 720p डिस्प्ले और LTE सपोर्ट वाला मोटोरोला मोटी जी थर्ड जेनेरेशन वॉटर प्रूफ स्मार्टफोन है। कंपनी ने IPx7 वाटरप्रूफ स्मार्टफोन उतारा है। यह करीब 3 फीट पानी में 30 मिनट तक बिना किसी नुकसान के रह सकता है। इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एंड्रायड 5.1.1 ओएस है। दो वैरिएंट्स में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB इन्टरनल स्टोरेज के साथ इसका पहला और 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसका दूसरा वर्जन है।
Sony Xperia M4 Aqua:
सोनी एक्सपीरिया M4 एक्वा स्मार्टफोन भी वाटरप्रूफ होने के साथ ही यह डस्टप्रूफ भी है। यह IP64 और IP68 से सर्टिफाई भी है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 13MP का रियर कैमरा दिया है। इसके साथ ही ऑटोफोकस के साथ 5 MP का कैमरा दिया है। ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच 720p की डिस्प्ले है। इसके अलवा इसमें इसमें 2GB की रैम भी दी गई है। इसका ओएस भी खास है। यह एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है।
Samsung Galaxy S7 or S7 Edge:
सैमसंग गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 ऐज भी इसी कैटेगरी के स्मार्टफोन हैं। इसमेंमें आईपीएस वॉटर और डस्ट रेजिस्टैंस फीचर दिए गए है। जिससे आपके ये फोन 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रहेगा। इसके माइक्रोयूएसबी पोर्ट, हैडफोन जैक पोर्ट भी पानी से इफेक्टेड नहीं होंगे। गैलेक्सी S7 में 5.1 इंच और गैलेक्सी S7 एज में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इनमें सैमसंग अडाप्टिव फास्ट-चार्जिंग और फास्ट वायरलैस चार्जिंग फीचर दिया गया है। एस7 में 3,000MAh की बैटरी दी गई है, वहीं S7 एज में 3,600 MAh की बैटरी दी गई
Moto X Play:
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन भी वॉटर प्रूफ है। इसमें 5.5-inch फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका फ्रंट कैमरा 5MP और रियर कैमरा 21MP दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 1.7GHz ऑक्टाकोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया है। इसमे 2GB रैम दी गई है। इसके अलावा 16GB मेमोरी भी उपलब्ध है। इसमें 3630mAh की बैटरी दी गई है। यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1.1 पर चलता है।
Sony Xperia Z5 dual:
सोनी एक्सपीरिया जेड 5 डुअल भी इस सूची में शामिल है। यह स्मार्टफाने भी आईपी68 सर्टिफाइड है। कंपनी का कहना है कि यह 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट से ज्यादा देर तक सुरक्षित रह सकता है। 5.2-इंच का डिसप्ले वाले इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेट है। इसमें 23मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। सोनी एक्सपीरिया जेड5 डुअल में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें पावर बैकअप के लिए 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है।
Moto X force:
वाटरप्रूफ स्मार्टफोन की लिस्ट में इस फोन का नाम भी है। यह स्मार्टफोन डस्टप्रूफ भी है। इसके लिए इसमें शटरप्रूफ डिसप्ले दी गई है। मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स में 5.4-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले उपलब्ध है। इसे क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। इसमें 3जीबी रैम मैमोरी है। इसमें भी 21मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटो एक्स फोर्स में 3,760एमएएच की बैटरी दी गई है।
Sony Xperia Z3 plus:
सोनी का यह स्मार्टफोन भी वाटरप्रूफ होने के साथ ही यह डस्टप्रूफ भी है। यह भी बाकी स्मार्टफोन की तरह आईपी68 सर्टिफाईड है। 1.5 मीटर तक पानी के अंदर जाने के बाद भी सुरक्षित रहेगा। फोन में 5.2—इंच की फुल एचडी 1920×1080 स्क्रीन दी गई है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया है। सोनी एक्सपीरिया जेड3+ में 20.7-मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
Moto X Style:
यह स्मार्टफोन भी वाटरप्रूफ है। इसमें 5.7-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080X1920 पिक्सल है। गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 21 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में 3जीबी रैम दी गई है और यह 16जीबी और 32जीबी संस्करण में उपलब्ध है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 418 जीपीयू उपलब्ध है।
HTC Desire Eye:
यह स्मार्टफोन भी इसी कैटेगरी में है। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें भी 2.3GHz क्वॉर्डकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है। 2 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन में 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें भी 13 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एंडॉयड 4.4.4 पर आधारित है। इसमें भी 2400mAh की बैटरी दी गई है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk